राजलदेसर न्यूज़ सर्विस कस्बे की पीएम श्री श्री यूनियन क्लब राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय की और से छात्राओं को (राष्ट्रीय आविष्कार अभियान ) के तहत पिलानी का भ्रमण करवाया गया ,जिसमे छात्राओं ने बिट्स पिलानी का भ्रमण किया जिसमे बिड़ला म्यूजियम,आदित्य बिड़ला म्यूजियम ,इसके साथ ही पिलानी स्थित सरस्वती मंदिर,और पंचवटी का भी भ्रमण किया इस भ्रमण दल में विद्यालय की तरफ से उप.प्रधानाचार्य मोहन लाल , रश्मि महर्षि,सरिता शर्मा ,रमेश कुमार,महेश कुमार,कपिल मीणा , आरती शर्मा बालिकाओं के साथ रहे कक्षा 6 से 12 तक की कुल 70 बालिकाओं ने पिलानी का भ्रमण किया। बिट्स पिलानी में म्यूजियम में भ्रमण के दौरान छात्राओं को भौतिक विज्ञान व्याख्याता रमेश कुमार ने विज्ञान से संबंधित अनेक तरह की जानकारी दी तथा विज्ञान के क्षेत्र में भारत के योगदान के बारे में भी बताया इसके साथ ही बालिकाओं ने भारत में ही निर्मित प्रथम कार का भी अवलोकन किया इस तरह से यह शैक्षणिक और सांस्कृतिक भ्रमण विद्यालय की छात्राओं के लिए बहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक रहा ।
One attachment • Scanned by Gmail