दुग्ध विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के चतुर्थ वर्ष के छात्र एवं छात्राओं का एज्यूकेशनल टूर को कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने दिखाई हरी झंड़ी, नई तकनीकों को सीखने का मिलेगा अवसर
जोबनेर। श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के दुग्ध विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण को कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. बलराज सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय भ्रमण में छात्र देश के नामी कृषि व डेयरी संस्थानों में भ्रमण करेंगे जिसमें चण्डीगढ़, मोहाली एवं करनाल की विभिन्न संस्थाएं सम्मिलित है। डॉ. बलराज सिंह ने बताया कि भ्रमण के दौरान तकनीकी ज्ञान अर्जित कर विद्यार्थी उद्यमिता की ओर हाथ बढ़ाएंगे, साथ ही भविष्य में बेहतरीन संस्थानों में काम करने में भी सहायक होगा।
दुग्ध विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. महेश दत्त ने महत्वपूर्ण बिंदुओं को अपनी डेली डायरी में नोट करने को कहा तथा नई तकनीक को सीखने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थाओं से अर्जित किए गए प्रायोगिक ज्ञान भविष्य के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान डॉ अरविंद कुमावत, डॉ उर्मिला चौधरी व फूलचंद कुमावत मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष डॉ. एमआर चौधरी, डॉ. महेश दत्त, अधिष्ठाता एवं अर्जुन खर्रा आदि मौजूद रहे।