राजस्थान सरकार का बजट ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के लक्ष्य को समर्पित: डॉ. कैलाश वर्मा

जयपुर। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। बता दें, यह भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट है, जिससे प्रदेश के हर वर्ग को बड़ी उम्मीदें थीं। बजट को बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने राजस्थान के समग्र और संतुलित विकास का एक आर्थिक दस्तावेज बताते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया।
डॉ. वर्मा ने कहा कि यह बजट आपणो अग्रणी राजस्थान के लक्ष्य को समर्पित है। उन्होंने बताया कि बजट में नए जिलों को 1,000 करोड़ रुपये, हर पंचायत में अटल ज्ञान केंद्र, 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली, गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के घरों पर सोलर प्लेट, 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन, 5 हजार नए कृषि कनेक्शन, तीस लाख किसानों को 25,000 करोड़ रुपये का कृषि ऋण तथा दीर्घकालीन फसली कर्जों और गैर कृषि कर्जों पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिए जाने की घोषणा की गई हैं। वहीं 2500 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सेवा सहकारी समितियां, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में किसानों की संख्या दोगुनी, पशु आहार सेंटर के विस्तार के लिए 540 करोड़ रुपये का बजट, गोबर गैस प्लांट लगाने वालों को सब्सिडी दिए जाने का भी ऐलान किया गया है।
विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने घोषणाओं पर खुशी जताते हुए कहा कि राज्य में परिवहन और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 9 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, जयपुर में बीआरटीएस सिस्टम हटाने और मेट्रो का नया फेज बनाने, 15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण के साथ ही 1.25 लाख सरकारी पदों पर भर्त करने तथा 1.50 लाख नौकरियां निजी क्षेत्र में देने की ऐतिहासिक घोषणा की है। 

बजट में बगरू को मिली कई सौगातें, करोड़ों की योजनाएं प्रस्तावित
डॉ. वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में बगरू का भी विशेष ध्यान रखा है। सरकार ने हमारी मांगों पर विचार करते हुए बगरू नगर पालिका के सम्पूर्ण क्षेत्र को पेयजल हेतु 58 करोड़ 74 लाख रुपए, विभिन्न सडक़ निर्माण हेतु 10 करोड़ रुपए, जलापूर्ति सप्लाई एवं प्रेशर संबंधी कार्य के लिए 25 करोड़ रुपए, रीको औद्योगिक क्षेत्र कुंजबिहारीपुरा तक सडक़ निर्माण के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए, जगतपुरा में विभिन्न सडक़ निर्माण कार्यों के लिए 30 करोड़ रुपए, बालावाला-लाखना से वाया वाटिका सेक्टर रोड, चंदलाई तक सडक़ निर्माण के लिए 50 करोड़ रु, जगतपुरा में मेट्रो हेतु डीपीआर निर्माण कार्य, बगरू में बस स्टैंड निर्माण कार्य, ग्राम पंचायतों में ओपन जिम एवं खेल मैदान, बगरू में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जयसिंहपुरा में नवीन पुलिस चौकी तथा नेवटा बांध से सिंचाई एवं पर्यटन वृद्धि हेतु डीपीआर निर्माण कार्य करने का भी ऐलान किया है। 

Most Read