गढ़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चैन स्नैचिंग करने के मामले में एक महिला व एक पुरुष गिरफ्तार।

संतोष मेहता निवासी चौपासाग ने,गढ़ी थाने में लिखित रिपोर्ट देकर बताया था कि वह पी.एस.पी कॉलेज में पीओन का कार्य कर के पैदल अपने घर जा रही थी, उस दौरान राजकिय उच्च माध्यमिक विध्यालय चौपासाग के पास ,एक युवक व युवती स्कूटी पर आए व पता पूछने के बहाने से मेरे पास रूके ओर मेरे गले से सोने की चेन खिचकर भाग निकले, जिसके बाद प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, बांसवाडा एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के आदेशानुसार, गढ़ी थानाधिकारी रोहित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर, जांच शुरू की,घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से व मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती व एक युवक को डिटेन कर पूछताछ की गई, जिसमे आरोपियों चोरी करना कबूला,जिसके बाद कार्रवाई करते हुए , प्रकाश पिता रमणलाल यादव उम्र 30 साल निवासी बुनकर मोहल्ला परतापुर , वं गुंजन पुत्री मुकेश जैन उम्र 27 साल निवासी खोडन को गिरफ्तार किया है।