गढ़ी विधायक कैलाशचंद्र मीणा ने विधानसभा सत्र मे गढ़ी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए रखी मांग

गढ़ी: गढ़ी विधायक कैलाशचंद्र मीणा ने विधानसभा मे गढ़ी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए रखी प्रमुख मांगे रखी जनजाति विभाग के माध्यम से सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा चालित लिफ्टे,लगाने आदिवासी कृषकों को कुएं गहरे एवं मरम्मत करने हेतु व्यक्तिगत लाभ योजना लागू करने, विद्यालय क्रमोन्नत करने एवं नई बालिका विद्यालय खोले जाए ये_रखी_महत्वपूर्ण_मांगेकोहाला घाटी से ईसरवाला डबल पट्टी सड़क,भचडिया से दशहरा पाडा आजना से गलियाकोट पुल तक, नयातालाब से भीमकुंड रामकुंड आदि डबल पट्टी सड़क आवश्यक हे उन्हें स्वीकृत करने विधानसभा गढ़ी एवं सागवाड़ा की दूरी को कम करने के लिए माही नदी पर एक पूल की आवश्यकता हे,इसके अलावा कटकेश्वर महादेव मंदिर टेकला मे जंतोडा से और डेयाना दोनों नदियों चाप व कलोल पर दोनों तरफ पुल बनाने ,वजाखरा रोहिड़ा पुल, उलाई पनासी बड़ी एवं राजस्व गांवों को सड़कों से जोड़ना आवश्यक हे।पंचायत समिति तलवाड़ा में माक़ोद बडगांव पूल,घंटाला रघावा पूल देवलिया आदि नदी नालो पर पूल की मांग को रखा। विधायक मीणा ने क्षेत्र के लिए और भी कई कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने के लिए विधानसभा सत्र मे मांगे रखी