छापरवाड़ा बांध की जल वितरण समिति की बैठक आयोजित, उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई बैठक, आपसी सहयोग एवं शांति से किया जाएगा बांध के पानी का उपयोग
जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने की बैठक की अध्यक्षता, कहा- किसानों की भावना के अनुरूप किया जाए पानी का वितरण
दूदू। जिले के छापरवाड़ा बांध की जल वितरण समिति की बैठक उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित हुई। जल वितरण समिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा एवं जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने बांध के सिंचित क्षेत्र में फसलों की सिंचाई के लिए नहरों के माध्यम से समय पर पानी छोडऩे, जल वितरण की समुचित व्यवस्था बनाने, छोटी व बड़ी नहरों के साथ-साथ लिफ्ट के माध्यम से सिंचाई करने, नहरों की साफ-सफाई व मरम्मत कराने सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा करते हुए क्षेत्र के किसानों की मांगों व प्राप्त सुझावों के अनुरूप बांध से पानी छोडऩे का निर्णय लिया।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गुरुवार प्रात: 11.15 बजे से बांध से जल वितरण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी किसानों से बांध में उपलब्ध पानी का आपसी सहयोग एवं शांति से उपयोग करने का अनुरोध किया और कहा कि बांध की नहरों की साफ-सफाई व मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग से और बजट दिलवाया जाएगा जिससे कि किसानों को सिंचाई करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बांध में पानी की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए किसानों की भावना के अनुसार जल वितरण करने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने बैठक में आये हुए किसानों को जल वितरण की कार्यवाही में सहयोग करने की भी अपील की। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता अनिल थालोर ने जल वितरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बांध से जल वितरण की व्यवस्था के अनुसार गुरुवार को 11.15 बजे से बांध की नहरों से पानी छोड़ा जायेगा।
पहले बांध की दक्षिणी हाई लेवल व उत्तरी हाई लेवल नहरों से पानी की होगी आपूर्ति
सर्वप्रथम बांध की दक्षिणी हाई लेवल व उत्तरी हाई लेवल नहरों से पानी की आपूर्ति की जायेगी, क्योंकि ये दोनों नहरें छोटी होने के कारण इनमे 7 फीट पर बंद हो जाता है। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि बांध में वर्तमान में 16 फीट पानी है, जिससे बांध के संपूर्ण सिंचित क्षेत्र में सिंचाई करना प्रस्तावित है। इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल, दूदू उपखंड अधिकारी योगेश सिंह, फागी उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त वीरेंद्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।