राजधानी के रियल एस्टेटेट क्षेत्र में ऊंचाइयां छू रहा मनसुख रियल्टी ग्रुप, अजमेर रोड के बाद अब टोंक रोड पर दूसरी शाखा का हुआ शुभारंभ
टोंक रोड पर वाटिका में आने जा रही अत्याधुनिक रेजिडेंशियल टाउनशिप योजना ‘मनसुख माधवम्’, सिरसी रोड और अजमेर रोड पर भी विभिन्न प्रोजेक्ट्स की तैयारी
सौ फीसदी रेरा और जेडीए अप्रूव्ड योजनाएं ही विकसित करता है मनसुख ग्रुप, प्रमोटर्स राम गोपाल कुलरिया, राजेश उत्तम, दीपक जैन और दिनेश कुमावत ने सांझा की भावी योजनाएं
जयपुर। राजधानी में यूं तो कई रियल एस्टेट ग्रुप सक्रिय है जो बड़े-बड़े वादे तो करते है लेकिन बाद में ग्राहकों के भरोसे पर खरा नहीं उतरते। लेकिन, एक ग्रुप ऐसा भी है जिसने बहुत कम समय में ही जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के रियल एस्टेट जगत में अपने नाम का परचम फहरा दिया है। इस ग्रुप का नाम है ‘मनसुख रियल्टी’। मनसुख रियल्टी अपनी टाउनशिप योजनाओं के जरिए ना सिर्फ राजधानी जयपुर बल्कि पूरे प्रदेश में अटूट विश्वास के दूसरे नाम के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। करीब 7 माह पहले ग्रुप के पहले ऑफिस का शुभारंभ अजमेर रोड पर किया गया था लेकिन महज थोड़े ही समय में गु्रप के प्रमोटर्स की मेहनत और लगन ने ग्रुप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है और दशहरे के पावन पर्व पर मनसुख रियल्टी की दूसरी शाखा का आगाज टोंक रोड पर किया गया है। विजयादशमी के अवसर पर मनसुख रियल्टी के दूसरे ऑफिस का शुभारंभ दशहरे के पावन पर्व पर मनसुख रियल्टी की दूसरी शाखा का टोंक रोड स्थित ऑफिस का शुभारंभ टोंक रोड पर द्वितीय तल, प्लॉट नं. 80/12, कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर में हुआ। ग्रुप की सफलता के इस बड़े कदम पर हमारा समाचार ने ग्रुप के प्रमोटर्स राम गोपाल कुलरिया, राजेश उत्तम, दीपक जैन, दिनेश कुमावत से विशेष बातचीत की जिसमें उन्होंने ग्रुप के आगामी प्रोजेक्ट्स को सांझा किया।
मनसुख रियल्टी के प्रमुख साझेदार और प्रमोटर राम गोपाल कुलरिया ने बताया कि आज ग्रुप रियल एस्टेट के हर क्षेत्र में कार्य कर रहा है। फिर वह चाहे फ्लैटï्स हो, फार्म हादस हो, विला हो या फिर रेजिडेन्शियल टाउनशिप डवलेपमेंट.. हर क्षेत्र में मनसुख ग्रुप अपनी धाक जमाए हुआ है। कुलरिया ने बताया कि आने वाले पांच साल में राजधानी में हर जगह मनसुख के विभिन्न प्रोजेक्ट देखने को मिलेंगे। कुलरिया ने ग्रुप की तेजी से बढ़ती साख और सफलता का श्रेय अपनी कोर टीम और सेल्स ऐसोसिएट्स को देते हुए कहा कि आज ग्रुप के साथ करीब 700 से 800 ऐसोसिट्स जुड़े हुए है जो मनसुख परिवार को आगे बढ़ाने में जुटे हुए है। उन्होंने बताया कि ग्रुप द्वारा 100 प्रतिशत रेरा और जेडीए अप्रूव्ड प्रोजेक्ट्स पर ही कार्य किया जाता है। यहीं कारण है कि आज जयपुर के उपभोक्ता मनसुख ग्रुप पर अपना विश्वास जता रहे है।
ग्रुप की वाटिका में आ रही नई टाउनशिप योजना, अजमर रोड और सिरसी रोड पर विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्लानिंगराम गोपाल कुलरिया ने बताया कि मनसुख रियल्टी ग्रुप द्वारा टोंक रोड पर वाटिका के पास नया प्रोजक्ट लाया जा रहा है और इसके साथ ही सिरसी रोड और अजमेर रोड पर भी कई नई योजनाएं लाने की तैयारियों में ग्रुप जुटा हुआ है। यहीं कारण है कि ग्रुप द्वारा आने वाले समय में 8 हजार से लेकर 60 हजार रुपए वर्ग गज तक के प्लॉट्स देखने को मिलेंगे। ग्रुप के ्रएक अन्य साझेदार और प्रामोटर राजेश उत्तम ने बताया कि टोंक रोड पर नया प्रोजेक्ट ‘मनसुख माधवम’ के नाम से आने जा रहा है। जिसका ऐलान अगले कुछ दिनों में किया जाएगा।
मनसुख ग्रुप रच रहा है नया इतिहास, रियल एस्टेट क्षेत्र में फहरा रहा परचम
मनसुख रियल्टी के साझेदार दिनेश कुमावत ने बताया कि प्लॉट्स, विला एवं फ्लैट्स के साथ ही नई टाउनशिप्स आने जा रही है। ये प्रोजेक्टस ना सिर्फ जयपुर में बल्कि पूरे देश में इतिहास रचेंंगे। रियल स्टेट में मनसुख परचम लहराने जा रहा है और यह निश्चित रूप से होकर रहेगा। ग्रुप के चौथे साझेदार दीपक जैन ने बताया कि ग्रुप द्वारा आगामी समय में कई नए प्रोजेक्ट्स लाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि ग्रुप द्वारा जो भी कार्य किए जाएंगे वे अपने ग्राहकों के हित में पूरी लगन और दिल से किए जाएंगे।
दीपावली पर ग्रुप लाने जा रहा है सुपर लग्जरी टाउनशिप, आध्ुनिकता और आध्यात्म का होगा संगम
कुलरिया ने बताया कि दीपावली के शुभ अवसर पर ग्रुप अपने ग्राहकों के लिए टोंक रोड में वाटिका में 40 बीघा में एक सुपर लग्जरी टाउनशिप का ऐलान किया जा रहा है जिसमें आधुनिकता और आध्यात्मिकता का संगम देखने को मिलेगा। कुलरिया ने कहा कि जैसा कि उनके ग्रुप का नाम ही मनसुख है उसी तरह उनका उद्देश्य अपने गाहकों को आत्मिक शांति और मन का सुख उपलब्ध करवाने का है। कुलरिया ने बताया कि ग्रुप का पहला उद्देश्य अपने ग्राहकों की संतुष्टि का है और इसी कारण ग्रुप द्वारा रिसर्च के बाद उन्हीं क्षेत्रों का चयन किया जाता है जहां ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।