जयपुर। रालोपा सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का जयपुर से सीकर जाते समय आमेर क्षेत्र के रामपुरा डाबरी में कमलेश चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान भारी जोश युवाओं किसानों में देखा गया। व रालोपा सुप्रीमो ने कहा कि राजस्थान में परिवर्तन की लड़ाई जारी हैं हम दुगनी तागत से इस बार राजस्थान में मैदान में लड़ेंगे। इस दौरान सोहन चौधरी, राजू सोड, रोहित यादव, गोविंद डोद्वाडिय़ा, सुखराम घोसलिया, रामचरण सांवर, दिनेश, अजीत, रतन प्रजापत, प्रभात बराला, कानाराम चांदीवाल, शंकर यादव, रमेश डगर एवं मुकेश जाजड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।