लाल्या का बास गांव से तेजाजी महाराज की 18वी पद यात्रा रवाना हुई

 जयपुर। बड़केबलाजी  महापुरा लाल्या का बास में स्थित तेजाजी महाराज के मन्दिर से शनिवार को सुरसुरा धाम के लिए तेजाजी महाराज की 18 वी पदयात्रा गाजे बाजे के साथ खाना हुई। पदयात्रा शुरू होने से पहले तेजाजी के थान पर जोत जलाकर पुजन किया गया पदयात्रा संचालन जगदीश चौधरी व कलवाड़ा मण्डल अध्यक्ष सुवालाल चौधरी ने बताया कि पदयात्रा से पूर्व थान पर तेजाजी महाराज व नाग देवता के ध्वज की पूजन की गई इस दौरान महिलाओ ने तेजाजी महाराज के गीत गाते पूजा अर्चना की इसके पश्चात महापुरा ग्राम पंचायत सरपंच हनुमान खरबास, सुवालाल चौधरी, रामकुमार निठारवाल, रामसहाय देगडा,जगदीश चौधरी ने ध्वज वाहक को ध्वज देकर पदयात्रा को सुरसुरा तेजाजी धाम के लिए रवाना किया, इस दौरान गांव में स्थित मंदिरों में होते हुए व मुख्य रास्तों से डीजे पर तेजाजी महाराज के भजनों पर झूमते हुए रवाना हुए,पदयात्री मंगलवार को सुरसुरा धाम पहुंचकर मन्दिर मे ध्वज चढाएंगे व इसके बाद भोग प्रसादी का आयोजन होगा।

Most Read