जयपुर। लिटिल चैम्प्स अंडर-14 टूर्नामेंट में रविवार को पहले मैच में केजीपी एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 31 ओवर में 139 रन बनाए। इसमें सिद्धार्थ सैनी ने 50 रने बनाए और एसएएस एकेडमी से सूर्यप्रताप सिंह एवं विराज सिंह ने 3-3 विकेट लिए। रनों का पीछा करते हुए एसएएस एकेडमी 28 रन पर ऑल आउट हो गई। केजीपी एकेडमी से मनन शर्मा ने 4 विकेट एवं दिव्यराज चौहान ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच मनन शर्मा रहे जिन्होंने 5 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके।
: