नीमकाथाना: नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत ब्लाक पाटन की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा बेगा की नांगल में निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा राजस्थान के निर्देशानुसार कलस्टर स्तरीय सर्वेयर शिक्षकों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों की एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कार्यशाला क्लस्टर प्रभारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं पीईईओ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया। इसमें ब्लॉक पाटन की रामपुरा बेगा की नांगल, मौठूका, बल्लुपुरा, दलपतपुरा ,रामसिंहपुरा, रामपुरा बेगा की नांगल सहित कुल 5 ग्राम के कुल 60 सर्वेयर शिक्षक एवं स्वयं- सेवी शिक्षक संभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला में ब्लॉक समन्वयक साक्षरता शिम्भु दयाल स्वामी ने संभागियों को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम 2022 से 2027 तक भारत सरकार द्वारा प्रायोजित निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशन में शिक्षा विभाग के माध्यम से पीईईओ / यूसीईईओ विद्यालयों के द्वारा अधीनस्थ विद्यालयों के सर्वेयर एवं स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में क्रियान्वित किया जा रहा है।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मीणा ने बताया कि बताया कि वर्तमान परिपेक्ष्य में साक्षरता केवल अक्षर ज्ञान व अंक / संख्या ज्ञान तक ही सीमित नहीं रह गयी है बल्कि इसमें अब असाक्षर व्यक्तियों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान (पढ़ना लिखना और सीखना) क्रिटिकल जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल विकास और सतत शिक्षा प्रदान करना भी नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के ही घटकों में सम्मिलित हैं। अंत में क्लस्टर कार्यशाला प्रभारी पीईईओ राजेंद्र प्रसाद सैनी ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत उपस्थित सर्वेयर शिक्षकों एवं स्वयं सेवी शिक्षकों के दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी से इसे समाज, देश हित में पुण्य एवं पवित्र कार्य बताते हुए इस पुनीत कार्यक्रम में सभी संभागियों कों कार्यक्रम के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन का आहृवान किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नरेन्द्र कुमार कुमार मीणा ने किया।