16 मार्च को प. बंगाल के पर्यटकों की बस हुई थी दुर्घटनाग्रस्त, घटना के तुरंत बाद प्रशासन ने पीडि़तों को उपलब्ध करवाई हर संभव सहायता, यात्रियों के लिए किया हर सुविधा का बंदोबस्त, सभी की पहुंचाया अपने-अपने घर
दूदू। पश्चिम बंगाल से भ्रमण पर आये दल की बस का ग्राम पड़ासोली में 16 मार्च की रात्रि में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। सूचना प्राप्त होने पर जिला कलेक्टर, जयपुर के निर्देशानुसार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने चिकित्सा विभाग से समन्वय कर तत्काल घायलों को एम्बुलेंस में राजकीय उप जिला चिकित्सालय दूदू में पहुंचाकर प्राथमिक उपचार करवाया। गम्भीर घायलों को सवाईमान सिंह चिकित्सालय जयपुर में रैफर कर एम्बुलेंस में भिजवाया गया। उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार दूदू सहित पुलिस अधिकारियों ने चिकित्सालय पहुंचकर घायलों के चाय नाश्ते एवं खाने का इन्तजाम करवाया। समस्त घायलों को उनके परिजनों से दूरभाष पर वार्ता करवायी।
इस प्रकरण में अतिरिक्त जिला कलक्टर दूदू ने मंगलवार को सजगता दिखाते हुए दुर्घटना में एक मृत व्यक्ति के परिजनों से समन्वय करवाकर विशेष मेडिकल दल का गठन कर पोस्टमार्टम करवाया। मृत व्यक्ति की डेड बॉडी परिजनों को सुपुर्द करवाकर उनके निवास स्थान पर भिजवाने की व्यवस्था करवाई। परिजनों को तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करवाकर उपलब्ध करवाया गया। साथ ही समस्त घायलों को पर्याप्त भोजन, चाय नाश्ते की व्यवस्था करवाई। शेष यात्रियों के ठहरने एवं खाने की व्यवस्था करवायी। अतिरिक्त जिला कलक्टर, दूदू ने प्रशासनिक टीम के साथ समस्त यात्रियों को अपने निवास स्थान पश्चिम बंगाल में भेजने के लिए जिला परिवहन अधिकारी दूदू से समन्वय कर बस की व्यवस्था करवाकर समस्त यात्रियों को भोजन के लिए खाने के पैकेट उपलब्ध करवाया जाकर रवाना करवाया। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा दिखायी गई तत्परता एवं जनसहयोग के लिए मृतक के भाई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त दुर्घटना में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दूदू गोपाल परिहार ने उपखण्ड अधिकारी योगेश सिंह देवल, तहसीलदार मदन परमार, पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल, थानाधिकारी मुकेश खरडिय़ा एवं अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मिलकर बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए दुर्घटना से प्रभावित व्यक्तियों की मदद की।