धानक्या बनेगा ‘पीएम गति शक्ति टर्मिनल’..रेल्वे लॉजिस्टिक्स हब बनने की ओर अग्रसर
‘गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) में धानक्या रेल्वे स्टेशन का भी चयन, रेल्वे द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए की गई ग्राम धानक्या में भूमि अधिगृहित; जिला कलेक्टर को लिखा पत्र
जयपुर। धानक्या गांव के दिन अब बदलने वाले और अब यह रेल्वे के लॉजिस्टिक्स हब बनने की ओर अग्रसर है। दरअसल, रेल्वे द्वारा धानक्या रेल्वे स्टेशन को पीएम गति शक्ति टर्मिनल के रूप में विकसित करने के लिए चुना गया है। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन धानक्या में गेटवे डिस्ट्रिपार्क के मल्टीमॉडल लोजिस्टिक्स पार्क को रेलवे विभाग ने मंजूरी देकर आवश्यक भूमि अधिग्रहण के लिए जिला कलक्टर जयपुर को पत्र भेजा है। धानक्या में विकसित किये जा रहे लोजिस्टिक्स पार्क में विश्व स्तरीय लोजिस्टिक्स सुविधाएं होंगी, जिससे राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए नए आयाम स्थापित होंगे। दरअसल, रेल्वे बोर्ड द्वारा ‘गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) नाम से नई पॉलिसी लाई गई है। इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रेल्वे द्वारा गेटवे डिस्ट्रीपार्क लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। इस योजना के तहत रेल कार्गो के सुचारू समंवयन के लिए अतिरिक्त टर्मिनल बनाए जाने है, जिन्हें पीएम गति शक्ति टर्मिनल के नाम से जाना जाएगा। इसी गति शक्ति टर्मिनल के रूप में धानक्या रेल्वे स्टेशन का भी चयन किया गया है। इस बाबत उत्तर पश्चिम रेल्वे के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर गेटवे डिस्ट्रीपार्क लिमिटेड के हवाले से धानक्या रेल्वे के निकट टर्मिनल विकसित करने एवं प्रोजेक्ट के अन्य कार्यों के लिए भूमि अधिगृहण में सहयोग मांगा गया है। इस पत्र के साथ ही कहा गया है कि गेटवे डिस्ट्रीपार्क लिमिटेड को ग्राम धानक्या में भूमि की आवश्यकता है और उन खसरा नंबरों का भी उल्लेख किया गया है जिनकी मांग की गई है।
पीएम गति शक्ति टर्मिनल धानक्या के लिए इन भूमि खसरों को अधिगृहित करने की मांग
रेल्वे द्वारा जिला कलेक्टर को लिखे गए पत्र में पीएम गति शक्ति टर्मिनल धानक्या के लिए ग्राम धानक्या में खसरा न. 643/331, 641/336 का कुछ भाग, 333/4 का कुछ भाग, 331/1 का कुछ भाग, खसरा नं. 330, 329, 319 का कुछ भाग, 318 एवं खसरा नं. 317 के कुछ भाग को अधिगृहित करने में सहयोग मांगा गया है। भूमि अधिगृहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहां पीएम गति शक्ति टर्मिनल का कार्य शुरू हो जाएगा और जल्दी ही धानक्या अंतरराष्ट्रीय व्रूापार की धुरी के रूप में जाना जाएगा।