टॉरेट गैस कंपनी के ट्रकों की आवाजाही से सडक़ मार्ग टूटने से ग्रामीण थे परेशान, 3 घंटे सडक़ जाम के बाद कंपनी के अधिकारियों के साथ बनी सहमती; सडक़ निर्माण कार्य हुआ शुरू
जोबनेर। कस्बे के ग्राम बंशीपुरा स्थित टॉरेंट गैस कंपनी के ट्रकों की आवाजाही से बंशीपुरा-जोबनेर मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीण परेशान थे। सडक़ टूट जाने से हाल यह है कि ग्रामीणों को मजबूरन 10 किलोमीटर दूर चक्कर लगाकर जोबनेर पहुंचना पड़ता है। दिनभर ट्रकों की आवाजाही से रास्ते में इतने गहरे गड्डे पड़ गए, जिसके कारण मोटरसाईकिल और कारें रास्ते से नहीं गुजर सकती। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधि से की लेकिन किसी ने नहीं सुनी। शनिवार को आरएलपी नेता जीवण सुड़ा और रमेश पलसानिया ने ग्रामीणों की समस्याओं पर प्रसंज्ञान लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर टॉरेट गैस कंपनी के ट्रकों की आवाजाही बंद कर दी और रोड का काम कंपनी की ओर से किए जाने की मांग को लेकर अड़ गए। बंशीपुरा-जोबनेर मार्ग जाम होने के बाद जोबनेर पुलिस जाब्ते सहित पीडब्ल्यूडी के जेईएन और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सडक़ जाम को खुलवाने के लिए समझाइश की। लेकिन, प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आरएलपी नेता जीवण सुड़ा और रमेश पलसानिया ने टॉरेंट गैस कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। इसके बाद कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया। लेकिन, आरएलपी नेता और ग्रामीण रोड का काम तुरंत शुरू करवाने की मांग को लेकर अड़ गए। गुस्साए आरएलपी नेताओं और बढ़ते विरोध के मद्देनजर कंपनी के अधिकारियों ने तुरंत रोड का काम शुरू करवा दिया। इस दौरान आरएलपी नेता रमेश पलसानिया, मदन बाना, छितर मल कुड़ी, हनुमान बाना, प्रभू बाना, मंगल बाना, मूलचन्द कुमावत, रामदयाल कुमावत, विनोद स्वामी, रामचन्द्र, लिखमाराम बाना, कजोड़ जांगू, गोपाल बाना, पांचुराम कुड़ी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।