हमारा समाचार रेनवाल मांजी
ग्राम पंचायत पहाड़िया के ग्राम बासड़ी जोगियान बालाजी महाराज मंदिर की तलाई की पाल पर राजस्थान जल महोत्सव 2024 के अंतर्गत जल महोत्सव मनाया गया जल महोत्सव 2024 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार मीणा उपखंड अधिकारी माधोराजपुरा , विशिष्ट अतिथि बृजेंद्र धाकड़ अतिरिक्त विकास अधिकारी माधोराजपुरा, अध्यक्षता रामअवतार शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत पहाड़िया ने की इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जलझूलनी एकादशी के पावन पर्व पर जल महोत्सव 2024 के अंतर्गत मुख्य अतिथि राजेश मीणा उपखंड अधिकारी ने कहा कि हमारे लिए जल प्रकृति का उपहार है हमें सोच समझकर मितव्ययता पूर्वक इसका उपयोग करना चाहिए व जल संरक्षण करना चाहिए। जल ही जीवन है,जल है तो कल है,जलअमृत है।जल महोत्सव के अंतर्गत लोगों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई तलाई की पाल पर ठाकुर जी महाराज की पूजा अर्चना व आरती की गई सभी अतिथियों ने तलाई में जल की पूजन की पुष्प चढ़ाए व नौका बनाकर तलाई में दीपदान व विसर्जन किया इस अवसर पर सरपंच रामअवतार शर्मा कहा कि हमें प्रकृति ने उपहार स्वरूप जल, हवा,पृथ्वी, आकाश, पेड़ पौधे,जीव जंतु सब कुछ दिया है हमें हमेशा प्रकृति के विभिन्न घटकों की अपने जीवन में अहमियत समझते हुए इनका संरक्षण व सुरक्षा करनी चाहिए प्रत्येक जीव के लिए वायु,जल व अन्न बहुत आवश्यक है।उपखंड अधिकारी व अतिथियों द्वारा सामाजिक कार्यों व पौधारोपण में सहयोग करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया मंच संचालन सुधांशु शर्मा ने किया इस अवसर पर शंकर लाल जाट पूर्व सरपंच, रितु गुप्ता ग्राम विकास अधिकारी, राजेंद्र शर्मा ग्राम विकास अधिकारी,शैतान योगी उप सरपंच,मूलचंद कुमावत, महादेव प्रसाद, पिंकी देवी वार्ड पंच,पप्पू लाल जाट,बिरधी चंद कुमावत कनिष्ठ सहायक, खुशीराम शर्मा, हनुमान सहाय शर्मा पहाड़िया, रमेश चंद कुमावत, किशन योगी, नंद सिंह,छोटू राम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे