एक शाम गौमाता के नाम भजन संध्या में गौमाता की महिमा ने किया भावविभोर

श्री बजरंग बली गौशाला मुरलीपुरा में हुआ आयोजन, गौभक्तों का उमड़ पड़ा सैलाब, गौदान के रूप में एकत्र हुए नौ लाख रुपए

जयपुर। श्री बजरंग बली गौशाला मुरलीपुरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भजन संध्या कार्यक्रम ‘एक शाम गौमाता के नाम’ आयोजित किया गया। भजन संध्या में गौमाता की विशेष झांकी पवन सुदामा के द्वारा सजाई गई एवं माया गुजरी, ममता गुजरी एवं मेना मेवाड़ी, गायक कलाकार नेमीचंद छैला के द्वारा गौमाता की पूजा कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। भजन संध्या को सभी गौभक्तों ने सफल बनाया और बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान हुए गौदान में नौ लाख रुपए का दान आया। यह जानकारी श्री बजरंग बली गौशाला अध्यक्ष गोपाल घासल ने दी। 
 

Most Read