आज प्रात: जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा कार्यक्रम, दूदू जिले के नवनियुक्त 24 कार्मिकों का होगा स्वागत
दूदू। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव-2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज जिला मुख्यालय पर किया जायेगा। इसमें जिले के नवनियुक्त कार्मिकों से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा संवाद करेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार ने बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव-2024 राजस्थान सरकार के द्वारा आज यह कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रात: 10 बजे जिला मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जिले के प्रतिभागी वर्चुअल माध्यम से जुड़ कर कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा राज्य भर में नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर संवाद किया जाएगा। इस रोजगार उत्सव में राजस्थान सरकार द्वारा पिछले 6 माह में की गई नियुक्तियों के कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। उन्हें राज्य कार्य के दायित्वों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए रोजगार एवं की गई भर्तियों में युवाओं को अच्छे अवसर प्रदान करना एवं उन्हें राज्य कार्य के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि दूदू जिले के जिला स्तरीय कार्यक्रम में नवनियुक्त 24 कार्मिकों द्वारा भाग लिया जाएगा। इन सभी नवनियुक्त कार्मिकों का स्वागत किया जाएगा। उन्हें वेलकम किट प्रदान कर राजकीय दायित्व निभाने के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संपूर्ण राजस्थान के नवनियुक्त कार्मिकों से डिजिटल माध्यम से सीधा संवाद भी करेंगे।