अपनी मांगों को लेकर हरिजन समाज ने रोका डिप्टी सीएम बैरवा का काफिला

दूदू। हरिजन समाज के लोगों ने बुधवार को डिप्टी सीएम डॉ. प्रेम चंद बैरवा का रास्ता रोका और घेराव किया। दरअसल, जब डिप्टी सीएम फागी से दूदू छापरवाडा बांध जल वितरण समिति बैठक लिए जा रहे थे तब हरिजन समाज के लोगों ने रास्ता रोककर समस्या बताई और मुआवजे की मांग को लेकर नाराजग़ी जताई। साथ ही लोगों ने डिप्टी सीएम के कार्यालय पर लगे ओएसडी व कार्यालय में कार्यरत निजी सहायक राजेश झाला के व्यवहार की शिकायत की। हालीांकि पुलिस की समझाईश के बाद ग्रामीणों को हटाकर रास्ता खुलवाया। डिप्टी सीएम ने तत्काल मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।