हाथोज स्थित टी प्लांटर्स कॉलोनी में तीन प्लाटों में हो रहा अवैध निर्माण, रिहायशी कॉलोनी में बन रहा बेसमेंट लेकिन शिकायतों के बाद भी नहीं ली जा रही सुध
कई कॉलोनियों को जोडऩे वाला रास्ता रास्ता और पड़ोसियों को भी खासा नुकसान, जेडीए की बिना अनुमति के चल रहा पूरा खेल, कॉलोनी की विकास समिति अब आंदोलन की राह पर
जयपुर। हाथोज कालवाड़ रोड स्थित टी प्लांटर्स कॉलोनी के प्लाट नं. 87, 88, 89 पर जेडीए नियमों के विरुद्ध रिहायशी कॉलोनी में तहखाना खोदकर कई मंजिला कमर्शियल निर्माण किया जा रहा है। यहां रिहायशी कॉलोनी में दुकानों के पीछे लम्बा-चौड़ा तहखाना खोदने से इस मानसून की बारिश में पड़ोसी का पूरा डंडा बह गया इतना ही नहीं बल्कि 15 कॉलोनियों को जोडऩे वाला रास्ता भी इस तहखाने की भेंट चढ़ गया। इस प्लॉट को सिलक कॉलोनी का मालिक संजय कुमावत जरिए ठेकेदार शंकरलाल वर्मा बना रहा है। यहां ना तो कोई सेटबैक छोड़ा जा रहा है और ना ही यहां कोई जेडीए नियमों का पालन किया जा रहा है। इस रिहायशी कॉलोनी में ना सिर्फ कमर्शियल निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि बिना अनुमति बेसमेंट का निर्माण भी किया जा रहा है। मनमानी की हद तो यह है कि इस निर्माण की वजह से कॉलोनी के रास्तों को भी बंद कर दिया है। कॉलोनीवासियों के अनुसार जब इस प्लाट के मालिक से मालिक से बात करने का प्रयास किया जाता है तो वह फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझता है। अब इस मामले में कॉलोनी एकजुट होकर इस निर्माण के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे है लेकिन अब तक प्रशासन ने इस ओर झांकने तक की जहमत नहीं उठाई है। इस निर्माण और प्रशासन की बेपरवाही के खिलाफ कॉलोनीवासियों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है।
जेडीए और पुलिस प्रशासन भी नहीं लगा पा रहा मनमानी पर लगाम
स्थानीय निवासियों द्वारा जेडीए अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को भी कई बार इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस भी कई बार मौके पर पहुंची जिसे विकास समिति द्वारा मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। बताया जा रहा है कि यहां तीन रिहायशी प्लॉट संजय कुमावत के नाम से है लेकिन यहां बिना अनुमति बेसमेंट और कर्शियल निर्माण किया जा रहा है। पुलिस द्वारा भी निर्माण रोकने के प्रति आश्वस्त किया गया है। विकास समिति ने चेतावनी दी है कि किसी भी हाल में अब यहां अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।