बगरू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पशुचोर गैंग को धर दबोचा

छीतरौली गांव में हुई थी वारदात, पशुपालक को बंधक बनाकर पिकअप में भर कर ले जाते थे भेड़-बकरियां, अन्य आरोपियों की तलाश जारी, कई बड़े मामले खुलने के आसार 

बगरू। स्थानीय थाना पुलिस को पशु चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में 6 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 13 अगस्त की रात को छीतरौली गांव में बदमाशों ने पशु पालक को बंधक बनाकर भेड़-बकरियों को पिकअप में भरकर ले गए थे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। 
गिरफ्तारशुदा अपराधियों से गठित टीम द्वारा गहन पूछताछ करने पर बताया कि उक्त अपराधी गैंग के सदस्य गिरोह बनाकर भैंस, पाड़े, भेड़ व बकरियों की चोरी करने की वारदात करते है। चोरी करने के स्थान को चिन्हीत कर उस स्थान पर एक या दो दिन पहले पिकअप व मोटर साईकिल से आ जाते हैं और पिकअप को हाईवे के आसपास ढाबों पर खड़ी करके मोटर साईकिल पर सवार होकर चोरी के लिए चिन्हीत किये गये स्थान पर आने व जाने वाले लोगों की रैकी करते है और रात्रि के समय उस स्थान पर कितने व्यक्ति रहते है उनकी सम्पूर्ण जानकारी करने के बाद में मध्य रात्रि के बाद पशुपालक को बंधक बनाकर पशुधन चोरी कर ले जाते हैं।