लालास बधाल की इशिका ने महाराष्ट्र में स्केटिंग में जीता गोल्ड

जयपुर। लालास बधाल की इशिका चौधरी ने महाराष्ट्र में स्केटिंग टूर्नामेंट में जिला स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त करके महाराष्ट्र राज्य स्तरीय स्केटिंग में क्वालीफाई किया है। इशिका पहली कक्षा की विद्यार्थी हैं तथा स्केटिंग की खिलाड़ी हैं। इशिका के पिता सुवा लाल चौधरी भारतीय नौ सेना में अधिकारी है जिनकी महाराष्ट्र में पोस्टिंग हैं। इशिका ने यह पदक अंडर आठ वर्षीय वर्ग में जीता है। बालिका की इस उपलब्धि पर लालास के गांव में खुशी की लहर दौड़ गई, सभी ने बालिका को बधाई दी है।