सीकर। सामाजिक कार्यों में अग्रणीय संस्था मदद फाउंडेशन टीम और मोहित डिजिटल स्टूडियो की प्रेरणा से गोपीनाथ की नानी गोशाला में सघन पौधारोपण किया गया ।कार्यक्रम में जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा ने कहा की जिस तरह से देश में पौधारोपण अभियान में भारतीय जनता जोश के साथ भाग ले रही है वो सराहनीय है। अब सबको तिरंगा अभियान में हर घर तिरंगा फहराना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़ ने सभी को पेड़ लगाकर उसे संरक्षित करने का संकल्प लेना है, पेड़ दुनिया का पहला जीवित प्राणी है, इसलिए इसे लगा कर जीवित रखना सबकी जिम्मेदारी है। मोहित डिजिटल स्टूडियो से मयंक कुमावत का विशेष सहयोग रहा । संस्था एडमिन गणपत सिंह ने कहा की प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। फल-फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है। इस आयोजन में गोशाला कमेटी से राजेंद्र खंडेलवाल, गोसेवक श्रवण शर्मा, हंसा कंवर, परमिंदर कौर, भारत सेठी, राजेंद्र भीराना, नरेंद्र सिंह शेखावत, शिवम सेठी, नैतिक सेठी, नमन सेठी, साधना सेठी ने अपनी सहभागिता निभाई। गोशाला कमेटी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
: