दूदू में मिठाई की दुकानों पर तोल में गड़बडिय़ां, लगाया गया जुर्माना

कंज्यूमर केयर अभियान के तहत जिले में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर हुई कार्यवाही, कई दुकानों पर माप-तौल के कांटे पाए गए असत्यापित, जारी रहेगा एक्शन

दूदू। रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर्व पर मिठाई, सूखे मेवे व बेकरी उत्पादों के वजन में खाली डिब्बे का वजन तौलने तथा कम तौलने की गलत प्रथा पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर चलाये जा रहे कंज्यूमर केयर अभियान के तहत गुरुवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कारवाई कर जुर्माना लगाया गया। जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि कंज्यूमर केयर अभियान के अंतर्गत विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 व इसके अंतर्गत बनाए गए नियमों और डिब्बाबंद वस्तुएं नियमों 2011 की पालना व प्रवर्तन सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन निरीक्षक सरिता व विधिक माप विज्ञान अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता के संयुक्त जांच दल द्वारा गुरुवार को दूदू में विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अन्नपूर्णा जोधपुर मिष्ठान भंडार, साहू मिष्ठान भंडार, जोधपुर स्वीट्स और चौधरी मिष्ठान भंडार पर माप-तौल के कांटे असत्यापित पाये गये तथा श्रीराम मिष्ठान भंडार पर कांटे का सत्यापन प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं पाया गया। जिला रसद अधिकारी जैन ने बताया कि जांच के दौरान पायी गई अनियमितताओं पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर जांच दल द्वारा कारवाई करते हुए कुल 9000 रुपए शास्ति लगायी गई। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि अभियान दौरान इन नियमों के तहत उलंघन करने वाली फर्मों/ प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।