जयपुर। समर्थ घोसल्या पुत्र बालकिशन चौधरी निवासी सुदर्शनपुरा, जालसू को पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया। समर्थ परिवहन योजना और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में रोम, इटली के सैपिएन्जा विश्वविद्यालय और फ्रांस के सीवाई सेर्जी पेरिस विश्वविद्यालय में संयुक्त कार्यक्रम में अध्ययन कर रहे थे। समर्थ के मामा तेजपाल नारायण कुलरिया ने बताया कि आईआईटी हैदराबाद में एक शोध परियोजना पर काम करने के बाद समर्थ को नवंबर 2020 में पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश मिला और 4 साल में डिग्री पूरी की।