अब फसलों को नहीं होगा पाले से नुकसान, दूदू जिले के उद्यान विभाग ने जारी किये बचाव के तरीके

दूदू। फसलों को पाले से बचाने के लिए उद्यान विभाग ने एडवाईजरी जारी की है। उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. पीसी वर्मा ने बताया कि विगत दो दिनो से मौसम मे बदलाव होने के कारण आगामी दिनो मे बर्फीली हवाओ के साथ तेज सर्दी पडऩे एंव पाला पडऩे की संभावनाएं बन रही है। उन्होंने बताया कि इस समय मावठ होने से सभी फसलों में फायदा है इस समय की वर्षा फसलो के लिये अमृत का काम करती है। उद्यान विभाग के उप निदेशक ने बताया कि अगर दिन में गलन हो, सर्द हवा चल रही हो एवं दोपहर बाद या शाम के समय हवाये चलना बंद हो जावे, रात में आसमान साफ हो, वायु में आद्रता कम हो और वायुमंडल का तापमान 4 डिग्री या इससे कम हो तो पाला पडने की प्रबल सम्भावना होती है। उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. वर्मा ने बताया कि  किसान भाई फसलो का बचाव करने के लिए उद्यानिकी पौधे एंव नकदी फसलो का विशेष ध्यान रखे फसलों में भूमि का तापमान कम नहीं होने दे इस हेतु पौधो को टाट, बोरी, पोलिथिन या घास से ढके। जब पाला पडऩे की संभावना हो तो फसलो मे हल्की सिंचाई करे जिससे की भूमि का तापक्रम एकदम से कम नहीं हो। पाला पडने की संभावना हो तो फसलों में घुलनशील गंधक 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर छिडक़ाव करे अथवा थायो यूरिया 500 पीपीएम आधा ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिडक़ाव करे।


 

Most Read