जयपुर व श्रीगंगानगर दोनों वर्गों के क्वार्टर फाइनल में

जयपुर। जालोर में गुरुवार से शुरू हुई चार दिवसीय 29वी राजस्थान राज्य सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता-2024-25 में दूसरे दिन खेले गये लीग मैचेस में जीत दर्ज करते हुए जयपुर एवं श्रीगंगानगर ने दोनों वर्गों बालक व बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुँच गयी। शनिवार को सुबह के सत्र में क्वार्टर फाइनल मैचेस होंगे। जबकि शाम के सत्र में सेमीफाइनल मैचेस खेले जायेंगे। 

क्वार्टर फाइनल लाइन अप
बालक वर्ग:-जयपुर बनाम एसटीसी नोजगे, श्रीगंगानगर बनाम चित्तौड़गढ़, सीकर बनाम माही हैंडबॉल अकैडमी-बांसवाड़ा, महाराणा प्रताप हैंडबॉल अकैडमी-चित्तौड़गढ़ बनाम ज्ञान ज्योति हैंडबॉल अकैडमी-श्रीगंगानगर।

बालिका वर्ग:- 
श्रीगंगानगर बनाम जोधपुर, हनुमानगढ़ बनाम भीलवाड़ा, जयपुर बनाम बाड़मेर, चूरू बनाम झुंझुनू। 

शुक्रवार को खेले गये लीग मैचेस के परिणाम:- 
बालक वर्ग:- चित्तौड़गढ़ ने करौली को 15- 11 से, महाराणा प्रताप चित्तौड़गढ़ हैंडबॉल अकादमी ने भरतपुर को 5- 1 से, जयपुर ने सिरोही को 12 - 5 से, श्री गंगानगर में सवाई माधोपुर को 9- 4 से,  अजमेर ने डूंगरपुर को 7- 2 से,दुलमाना हैंडबॉल अकादमी ने झुंझुनू को 12- 11 से, जालौर ने भरतपुर को 5 - 3 से, ज्ञान ज्योति हैंडबॉल अकादमी ने अजमेर को 15 - 8 से, चूरू ने दुलमाना हैंडबॉल अकादमी को 11- 2 से, चित्तौड़गढ़ ने भोम सिंह हैंडबॉल अकादमी को 7 - 1 से, अलवर में भरतपुर को 14- 6 से, अजमेर ने झालावाड़ को 5- 0 से, माही हैंडबॉल अकादमी ने दुलमाना हैंडबॉल अकादमी को 11- 10 से, चित्तौड़गढ़ ने भीलवाड़ा को 15- 12 से, जैसलमेर ने भरतपुर को 15- 9 से,  ज्ञान ज्योति हैंडबॉल अकादमी ने झालावाड़ को 11- 0 से, भीलवाड़ा ने भोम सिंह हैंडबॉल अकादमी को 17- 3 से, जैसलमेर ने अलवर 14-11 से, ज्ञान ज्योति हैंडबॉल अकादमी ने डूंगरपुर को 7- 0 से, चूरू ने झुंझुनू को 16- 15 से, ज्ञान ज्योति हैंडबॉल अकादमी ने सिरोही को 08- 01 से, हनुमानगढ़ ने भोम सिंह हैंडबॉल अकादमी को 8- 3 से, अलवर ने जालौर को 10 - 2 से, एसटीसी नोजगे ने जैसलमेर को 22 - 14 से, डूंगरपुर दे झालावाड़ को 5- 0 से, भीलवाड़ा में हनुमानगढ़ को 17-13 से, सीकर ने हनुमानगढ़ को 19- 17 से, एसटीसी नोजगे ने जालौर को 13- 9 से, सिरोही ने अजमेर को 19- 12 से, श्रीगंगानगर में झुंझुनू को 14- 3 से हराया। 
बालिका वर्ग:- अलवर ने बीकानेर को 12- 10 से, बाड़मेर ने सीकर को 7- 3 से, भीलवाड़ा में महाराणा प्रताप हैंडबॉल एकेडमी चित्तौड़ को 13- 9 से, दुलमाना हैंडबॉल अकादमी ने चित्तौड़गढ़ को 11- 9 से, श्रीगंगानगर में बीकानेर को 7- 3 से, हनुमानगढ़ ने सीकर को 12- 9 से, जयपुर ने महाराणा प्रताप हैंडबॉल एकेडमी चित्तौड़ को 8 - 3 से, चूरू ने चित्तौड़गढ़ को 8- 3 से, भीलवाड़ा में डूंगरपुर को 14- 4 से, बाड़मेर ने जालौर को 11- 5 से, झुंझुनू ने अलवर को 6- 3 से हराया। जोधपुर व दुलमाना हैंडबॉल एकेडमी  9- 9 रहे।