एकजुट हुई जयपुर पश्चिम की आवासीय सोसाइटियां..अब विकास के लिए मिलकर करेंगे ‘आवाज बुलंद’!

हाई राइज बिल्डिंग और कालोनियों की 35 से अधिक सोसाइटियों ने मिलकर बनाया ‘जयपुर पश्चिम विकास संयुक्त संघ’, क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की जताई प्रतिबद्धता; कार्यकारिणी गठित


जयपुर। राजधानी के सिरसी रोड स्थित एक निजी होटल में जयपुर पश्चिम एरिया में बसी लगभग 40 से 50 हाई राइज बिल्डिंग और कालोनियों की सोसाइटियों के पदाधिकारियों और इस एरिया के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा मिलकर एक सभा आयोजित की गई। जिसमें सबने सर्वसहमति से इस एरिया के सुधार के लिए एक नए संगठन जयपुर पश्चिम विकास संयुक्त संघ का निर्माण किया। इसमें सर्वसम्मति से इस संगठन के लिए धर्मवीर लांबा को अध्यक्ष और विनय कुमार को महासचिव मनोनीत किया गया। इस समिति का मुख्य संरक्षक रोशन ढाका, संरक्षक मोहन चतुर्वेदी, सत प्रकाश यादव, महेंद्र अग्रवाल को बनाया गया। अध्यक्ष धर्मवीर लांबा ने बताया कि इस संगठन का निर्माण सिरसी रोड (जयपुर पश्चिम) एरिया के सुधार के लिए करा गया हैं, इस एरिया में काफी दिक्कतें हैं जैसे कि रोड की बुरी हालत, प्रॉपर वाटर ड्रेनेज सिस्टम का ना होना, सीवरेज लाइन का चालू ना होना, सेक्टर रोड्स का काम, इन सब कामों पर राजस्थान सरकार, जेडीए, नगर निगम से बात करके अच्छे तरीके से और जल्द से जल्द करवाने के लिए करा गया हैं। संगठन के संरक्षक मोहन चर्तुवेदी ने बताया कि इस एरिया में मेडिकल और स्पोर्ट्स की फेसिलिटी भी कम हैं, जिसको जल्दी ही सरकार से बात करके बढ़वाया जाएगा। 

क्षेत्र के लिए पास हो चुकी योजनाओं को धरातल पर उतारने पर होगा जोर
संगठन के महासचिव विनय कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र के लिए काफी योजना जो सरकार ने पास की हुई हैं, उनको जल्द से जल्द धरातल पर लाने का प्रयास किया जाएगा ताकि इस एरिया में अच्छे से डेवलपमेंट हो सके। इस मीटिंग में आस-पास की सभी सोसाइटीज के पदाधिकारियों ने भाग लिया और सभी समस्याओं के बारे में भी चर्चा की गई। रेलवे स्टेशन से लेकर बिंदायका तक मेट्रो ट्रेन के बारे में सरकार के सामने प्रस्ताव रखने की भी चर्चा की गई। जैसा कि रोशन ढाका ने बताया कि एकता में ही शक्ति होती हैं, इसी को देखते हुए इस संगठन का निर्माण किया गया हैं।

जयपुर पश्चिम विकास संयुक्त संघ में अब तक जुड़ी 35 से अधिक सोसायटियां
इस नए संगठन में अब तक 35 से 40 रजिस्टर सोसाइटीज जुड़ चुकी हैं और इस एरिया की बाकि सभी सोयायटीज को भी जल्दी से जल्दी साथ लिया जाएगा। बीएस जादौन को मुख्य उपाध्यक्ष बनाया गया है। आरसी मीना, मंजीत, दिनेश सैनी, ओंकार त्यागी, मयूर, मनोज, विवेक, राजन, जितेंद्र, हेमन्त, मोहिंदर, आशुतोष, गणेश, प्रदीप, सुरेंद्र, लोकेश, भान राम को भी समिति में शामिल किया गया।
 

Most Read