गश्त के दौरान समझाइश कर रहे गांधी नगर एसीपी नारायण बाजिया को किया कुचलने का प्रयास, पूरे शहर में नाकाबंदी के बाद भी पकड़ में नहीं आए बदमाश
जयपुर। राजधानी में होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। होली के अगले दिन धुलंडी को भी लोगों के रंगों से होली खेलकर खूब मस्ती की। पुलिस की टीमें शहर के अलग अलग इलाकों में दिनभर गश्त करती रही। वैसे तो होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया लेकिन कहीं कहीं हुड़दंग भी हुई। गांधी नगर इलाके में मस्ती के दौरान कुछ युवक हुड़दंग मचा रहे थे। हुड़दंग के समय गांधी नगर एसीपी नारायण बाजिया गश्त करते हुए उधर से गुजर रहे थे। उन्होंने हुड़दंग देखा तो गाड़ी रोकी और बदमाशों को समझाइश करते हुए नसीहत देने लगे। इसी दौरान बदमाश अपनी गाड़ी पर सवार हुए और एसीपी को टक्कर मारने की कोशिश करते हुए फरार हो गए। बदमाश लग्जरी थार लेकर गांधी नगर इलाके में आए थे। चूंकि होली का पर्व था। ऐसे में पुलिस ने भी सख्ती करने के बजाय बदमाशों से समझाइश करना उचित समझा। एसीपी गांधी नगर नारायण बाजिया ने युवकों को समझाया और नसीहत दी कि वे शांति से होली का आनंद लें। मस्ती करें लेकिन दूसरों को परेशान ना करें। समझाइश के बाद एसीपी ने उन लोगों को मौके से रवाना होने के लिए कहा। थार में बैठकर जाते वक्त बदमाशों ने एसीपी की ओर थार दौड़ा दी। एसीपी ने बचने की कोशिश की और वे बच गए। उनके गनमैन ने थार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने तेज रफ्तार से गाड़ी को दौड़ा दिया। बाद में उन्हें पकडऩे के लिए शहर के कई इलाकों में नाकाबंदी की गई लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए।
गनमैन की भी जान बाल-बाल बची, असामाजिक तत्वों को सबक मिलना जरूरी
एसीपी नारायण बाजिया का कहना है कि पुलिस का काम कानून व्यवस्था को बनाए रखने का है। जो भी व्यक्ति मस्ती करते हुए लोगों को परेशान करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। होली के दिन की घटना हालांकि एक सामान्य सी घटना थी। जो युवा मस्ती कर रहे थे, उन्हें समझाइश करके रवाना किया जा रहा था। जाते वक्त उन्होंने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की। वे खुद बाल बाल गाड़ी के नीचे आने से बचे। गनमैन ने भी साइड में होकर अपनी जान बचाई। बाजिया का कहना है कि जिन बदमाशों ने इस तरह की हरकत की है। उन्हें सबक मिलना चाहिए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को जल्द चिन्हिंत करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इधर, तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, 50 फिट दूर जाकर गिरी युवतियां
इधर, शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवतियां उछलकर 50 फीट दूर जा गिरीं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल दोनों युवतियों को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया। बताया जा रहा कार करीब 120 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही थी। यह हादसा जोबनेर रोड पर हुआ। फुलेरा की ओर से एक स्विफ्ट कार तेज रफ्तार में जोबनेर की तरफ जा रह थी। करीब 120 किलोमीटर की स्पीड में देवडा मोड़ पर कार को मोड़ा गया। स्पीड ज्यादा होने के कारण मोड़ पर कार रॉन्ग साइड पहुंच गई। सामने से आ रही स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण टक्कर लगते ही स्कूटी सहित दोनों युवतियां करीब 50 फीट दूर जाकर गिरी। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।