सांभर नगर पालिका के अनदेखी के कारण कस्बे के वार्डों में जगह-जगह नवनिर्माण कार्य का बोलबाला।

सांभरलेक। सांभर नगर पालिका के प्रशासन के अनदेखी के कारण सांभर कस्बे के कई वार्ड में नवनिर्माण का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है, बल्कि कई वार्डों में बिना इजाजत का निर्माण कार्य चालू है तथा सार्वजनिक सड़कों पर जगह-जगह निर्माण सामग्री पटक कर अतिक्रमण के कारण रास्ता जाम रहता है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे में निर्माण सामग्री जगह-जगह सड़कों पर बिक्री हुई है यानी सड़कों पर बजरी, पटि्टयां, पत्थर, ईंट, आदि का ढेर का नजारा दिखाई देता है।  सांभर के समाज सेवा एवं अन्य कार्यकर्ता द्वारा बताया जाता है की नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अपना मुख्यालय छोड़ने के कारण तथा अनदेखी  के कारण पालिका प्रशासन वे पुलिस प्रशासन की रोक-टोक नहीं होने पर सार्वजनिक सड़कों पर जगह-जगह अतिक्रमण व वाहनों द्वारा जाम रहने के कारण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे कस्बे वासियों में रोष व्याप्त है। सार्वजनिक सड़कों पर जगह-जगह बजरी, सरिया, ईट ,वगैरा पड़ी रहती है सफाई कर्मचारी भी पालिका को सूचना नहीं देती है जिसके कारण से रास्ता जाम रहता है चलने में कठिनाई होती है। कई वार्डों में लोगों ने झाड़ियां लगाकर अतिक्रमण कर रखें इन्हें कोई कहने वाला नहीं तो कई लोग धर के आस पास खाली जमीन पर कब्जा कर रखा है। दुपये वाहनों को निकलने में कठिनाई होती है सड़कों पर रास्ता जाम रहने से कठिनाई का सामना करना पड़ता है पालिका प्रशासन अनदेखी  कर रखी है। अधिशासी अधिकारी  द्वारा कोई भी समस्या हल नहीं कर पाते जिससे कस्बे वासियों में पालिका के प्रति रोष व्याप्त है।