बिल की एंट्री करने के एवज में पंचायत समिति के कर्मी ने मांगी 2 हजार की रिश्त, एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

करौली@ जिले के एक संविदा कर्मी द्वारा 2000 की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। जिसे भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (एसीबी) द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिवकुमार गुप्ता द्वारा परिवादी से सरकारी योजना में स्वीकृत कार्य के बिल की एंट्री करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी। एसीबी उप अधीक्षक पुलिस अमर सिंह द्वारा ट्रैप की इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।जानकारी अनुसार, परिवादी रामोतार मीना ने एसीबी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि करौली जिले के मंडरायल पंचायत समिति का लेखा सहायक (संविदा कर्मी) उसके पिता के नाम से स्वीकृत काम के बिल की एंट्री के लिए 2 हजार रिश्वत की मांग कर रहा है। परिवादी की शिकायत पर एसीबी द्वारा 15 अक्टूबर के मामले का सत्यापन करवाया गया। जिसके बाद आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया।