बोनस के इंतजार में कर्मचारी,कोरोनाकाल में कर्मचारियों की वेतन कटौती

जयपुर@ राज्य सरकार के कर्मचारी दिवाली बोनस का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वित्त विभाग की तरफ से अब तक इसे लेकर कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल में पहले ही सरकार अपने कर्मचारियों की वेतन कटौती कर रही है ऐसे में अब कर्मचारियों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं दिवाली बोनस पर भी कटौती की कैंची न चल जाए। इस वजह से अब कई कर्मचारी संगठन सरकार से बोनस की मांग करने लगे हैं। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ, सचिवालय कर्मचारी संघ सहित कई संगठन इसे लेकर राज्य सरकार को ज्ञापन सौंप चुके हैं। हालांकि कोरोना में लॉक डाउन के चलते मौजूदा समय में पूरे देश की ही अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है और राजस्थान में भी टैक्स कलेक्शन भी कम हुआ है। पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले ही सितंबर तक टैक्स कलेक्शन लगगभ 5 हजार करोड़ रुपए कम रहा है और राज्य सरकार को अपना खर्च चलाने के लिए उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है। यदि कर्मचारियों के लिए सरकार बोनस का ऐलान करती है तो उसे करीब 450 करोड़ रुपए का बंदोबस्त करना होगा। लेकिन वेतन कटौती से नाराज चल रहे कर्मचारियों के लिए यदि सरकार दिवाली बोनस का ऐलान नहीं करती तो उससे कर्मचारियों में असंतोष और ज्यादा बढ़ सकता है।