5 शुभ योग से प्राेपर्टी खरीद के लिए मुहूर्त

जयपुर@ शरद पूर्णिमा 30 अक्टूबर काे मनाई जाएगी। काेराेना के कारण इस बार सांगानेर स्थित खाखरा वाले देवता स्थल पर दिन में दवा की पुड़िया मिलेगी। गांधीनगर स्थित निंबार्क आश्रम पर खीर प्रसाद के साथ दवा दी जाएगी। मंदिराें में बड़े आयाेजन नहीं हाेंगे। पंडित राजेंद्र व्यास के अनुसार पूर्णिमा तिथि शाम 5.47 बजे लग जाएगी, जाे 31 अक्टूबर रात 8.19 बजे तक रहेगी। 30 अक्टूबर काे शाम 5.47 बजे के बाद प्रदाेषकाल और अर्धरात्रि काल काे व्यक्त कर रही है। इसलिए शुक्रवार काे ही यह व्रत पर्व एवं पूजा हाेगी। शरद पूर्णिमा और शुक्रवार का दिन का संयाेग सात साल बाद बन रहा है और आगे 13 साल बाद बनेगा। इस दिन चंद्रमा का सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, रवि सहित पांच शुभ याेगाें में उदय हाेगा।लक्ष्मी पूजा के विशेष महत्व के साथ ही प्राेपर्टी खरीद के लिए भी विशेष शुभ मुहूर्त बन रहा है। सर्वार्थसिद्धि याेग हाेने से इलेक्ट्राॅनिक्स, ज्वैलरी, व्हीकल व सुख सुविधा देने वाले सामानाें की खरीद की जा सकती है। साल में केवल इसी दिन चंद्रमा 16 कलाओं का हाेता है और इससे निकलने वाली किरणें अमृत समान मानी जाती हैं। इधर, सांगानेर स्थित खाखरा वाले देवता स्थल पर दमा राेगियाें काे खीर के साथ दवा नहीं मिलेगी।सेवा समिति के श्यामलाल का कहना है कि रात के बाजाय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मास्क लगाकर आने वाले राेगियाें काे साेशल डिस्टेंन्स रखते हुए दवा की पुड़िया दी जाएगी। दवा लेने से पहले राेगी काे रजिस्ट्रेशन कराना हाेगा। रजिस्ट्रेशन फार्म पर ही दवा लेने की विधि लिखी मिलेगी, ताकि राेगी घर पहुंचकर खीर प्रसाद के साथ दवा ले सके। हर साल रात में खीर प्रसाद के साथ दवा दी जाती रही है, लेकिन इस बार राेगियाें का रजिस्ट्रेशन कर दिन में ही दवा की पुड़िया दी जाएगी।

निंबार्क आश्रम पर पुड़िया नहीं, खीर प्रसाद के साथ मिलेगी दवा ... गांधीनगर स्थित निंबार्क अाश्रम पर इस बार दवा की पुड़िया नहीं मिलेगी। यहां रात 12.15 बजे खीर प्रसाद के साथ मास्क लगाकर पहुंचने वाले राेगियाें काे दवा दी जाएगी। महंत माेहनशरण का कहना है कि आश्रम पर हर साल 1200 से अधिक राेगियाें काे दवा दी जाती रही है, लेकिन इस बाद दवा पुड़िया के बजाय खीर प्रसाद के साथ दी जाएगी। दवा 30 अक्टूबर की रात के अलावा 31 अक्टूबर सुबह तक भी दी जाएगी। दूदाधारी मंदिर में 31 काे आयाेजन, भाेले के गाेपी स्वरूप में हाेंगे दर्शन ... सांगानेरी गेट स्थित दूदाधारी गाेपाल मंदिर में शरद पूर्णिमा महाेत्सव निंबार्क संप्रदाय के अनुसार 31 अक्टूबर काे मनाया जाएगा। पुजारी कल्याण शर्मा ने बताया कि रासलीला की झांकी सजेगी। शंकरभगवान के गाेपी स्वरूप में दर्शन हाेंगे। भगवान काे धवल पाेषाक पहना रजत श्रृंगार कराया जाएगा। रात 12.15 बजे खीर प्रसाद का भाेग लगाकर मास्क पहने भक्ताें काे साेशल डिस्टेंस रखते हुए प्रसाद बांटा जाएगा।