423 नए रोगी मिले, 2 की मौत, जयपुर में अब तक 15 हजार 422 रिकवर हो चुके,

 जयपुर@ रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा कोरोना संक्रमण गुरुवार को थोड़ा-सा काबू में रहा। लेकिन, गुरुवार को मौत का आंकड़ा बढ़ गया। पिछले चार दिनों में गुरुवार को सबसे कम 423 संक्रमित मिले, हालांकि कई लोगों की कोरोना वायरस टैक्स रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। रोजाना जयपुर में कोरोना से एक मौत हो रही थी, गुरुवार को इनकी संख्या दो हो गई। इस बीच एक राहतभरी खबर ये है कि गुरुवार को 393 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं।अब तक पॉजिटिव का आंकड़ा 25 हजार के करीब पहुंच गया है। इनमें से 331 लोग दम तोड़ चुके हैं। अब तक 15 हजार 422 रिकवर और एक्टिव केसेज 9241 हो गए है। मुरलीपुरा, जोबनेर, चौड़ा रास्ता जैसे नए-नए क्षेत्रों में कोरोना पहुंच गया है। परकोटा में भी फिर से कोरोना केसेज बढ़ने लगे हैं। इसके अलावा शहर से सटे कस्बों में भी धीरे-धीरे कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।

TAGS