कल दोपहर 12 बजे तक पता चल जाएगा जयपुर में किसकी 'शहर सरकार'

जयपुर@ नगर निगम जयपुर के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के दिल की धडकनें अब तेज होने लगी है। चुनावों का परिणाम आने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। राजधानी जयपुर के दोनों नगर निगम में पहली बार किस पार्टी का बोर्ड यानी सरकार बनेगी, इसकी तस्वीर 3 नवंबर दोपहर 12 बजे तक साफ हो जाएगी। जिला निर्वाचन विभाग ने मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए आज से तैयारियां शुरू कर दी है। काउंटिंग सुबह 9 बजे से शुरू होगी और पहले आधे घंटे बाद 25 वार्डो के परिणाम जारी किए जाएंगे। इसमें नगर निगम ग्रेटर के 1 से 15 और हैरिटेज के 1 से 10 वार्ड के नतीजे सबसे पहले आएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक मतगणना कक्ष में एक ही वार्ड की काउंटिंग की जाएगी। एक वार्ड की काउंटिंग पूरी होने और परिणाम निर्धारित करने बाद ही दूसरे वार्ड की मतगणना शुरू होगी। जिस समय जिस वार्ड की मतगणना होगी, उस समय उसी वार्ड के प्रत्याशी या उसके पोलिंग एजेंट को प्रवेश दिया जाएगा।

कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में होगी काउंटिंग

जयपुर हैरिटेज के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने मतगणना की व्यवस्था कॉमर्स कॉलेज में की है, जबकि जयपुर ग्रेटर की गणना राजस्थान कॉलेज में होगी। इन दोनों ही स्थानों पर काउंटिंग के लिए 25 रिर्टनिंग अधिकारियों की डयूटी लगाई है। इसमें ग्रेटर के 150 वार्डो के लिए 15 अधिकारी और हैरिटेज के 100 वार्डो के लिए 10 अधिकारी लगेंगे।

एक से दो राउण्ड में होगी गणना

जिला निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मतगणना वार्डवार होगी और प्रत्येक वार्ड में एक से दो राउण्ड होंगे। जिन वार्डो में मतदान केन्द्र 10 या उससे कम है वहां मतगणना एक ही राउण्ड में पूरी कर ली जाएगी, जबकि 10 से अधिक पोलिंग बूथ वालें वार्डो में मतगणना दो राउण्ड में होगी।

1130 प्रत्याशियों ने लडा है चुनाव

नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज दोनों के ही 250 वार्डो के लिए कुल 1130 प्रत्याशी मैदान है। ये चुनाव दो चरणों में सम्पन्न हुए है। अब इन 1130 में से किस प्रत्याशी की जीत की लॉटरी खुलेगी और कौन हारेगा ये तो कल दोपहर तक पता चल जाएगा।