जयपुर: 18 नवंबर 2024 को देसी ठाठ रेस्टोरेंट निवारू रोड जयपुर में 18 नवंबर 1962 को भारत चीन युद्ध के दौरान 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के सभी 114 सैनिक शहीद हुए थे। इन शहीदों में कंपनी कमांडर मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी थी इस युद्ध में सभी सैनिक अहीर जाति के थे और उन्होंने अपने शौर्य व वीरता का परिचय देते हुए तेरह सौ दस चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था यह लड़ाई संसार की आठ सबसे महानतम लड़ाईया में से एक थी। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें कर्नल रोहतास यादव के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
समारोह के मुख्य प्रवक्ता हरीश यादव पूर्व खेल बोर्ड सदस्य, विश्व यादव परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव यादव, झोटवाड़ा पूर्व के मंडल अध्यक्ष शंकर यादव, राम सिंह यादव, सीपी यादव ,लीलाराम यादव, कैप्टन मुकेश यादव( सचिव विश्व यादव परिषद जयपुर ) हवलदार हवा सिंह , कैलाश मास्टर, कैप्टन शीशराम , कैलाश चोरियां, हवलदार शंभू दयाल ने सभा को संबोधित किया।
इस सभा में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की गई सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति नायब सूबेदार भूप सिंह, सूबेदार सुरेश, सूबेदार जगदीश,राम अवतार, शंभूदयाल, कृष्ण यादव, उदयवीर जयपुर पुलिस, ASI सुसन सिंह ,डॉक्टर बिजेंद्र, कैप्टन हवा सिंह ,सूबेदार मेजर अमर सिंह, CHM जितेंद्र, ओम प्रकाश पत्रकार, जयपाल यादव ,दाताराम यादव, लेफ्टिनेंट एमपी यादव ,ओम प्रकाश यादव, हनुमान सिंह एसएमएस हॉस्पिटल, डॉक्टर लीलाराम यादव , डॉक्टर गिर्राज यादव, रोहतास यादव, मनोज यादव, संजय यादव, हवलदार बाबूलाल,सूबेदार जितेंद्र सिंह जगत सिंह मास्टर, सत्य प्रकाश कालाडेरा, छीतरमल , राजेंद्र यादव, अरविंद यादव, संदीप यादव , गोपी यादव,कुलदीप यादव, धीरज यादव, दिनेश यादव, मालूराम चोरियां, राजवीर यादव, वह बहुत सारे गणमाने व्यक्ति सभा में उपस्थित हुए।
: