झालाना लेपर्ड सफारी पार्क पहुंचे हुड्डा, 4 घंटे साइटिंग की; वन्य जीवों को कैमरे में केद किया

जयपुर@ बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा शुक्रवार सुबह जयपुर के झालाना लेपर्ड सफारी पार्क पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद दिया। लेपर्ड सफारी के दौरान वाइल्डलाइफर सुमित जुनेजा ने रणदीप हुड्डा को एस्कोर्ट किया। रणदीप हुड्डा ने करीब 4 घंटे झालाना में लेपर्ड की साइटिंग की। जिसके बाद वापस होटल लौट गए।रणदीप हुड्डा ने सफारी के दौरान झालाना की पहाड़ियों को अलग-अलग एंगल से शूट किया। दूरबीन से झालाना के जंगलों में वन्यजीवों की साइटिंग करते रहे। इस दौरान उन्होंने लेपर्ड रिजर्व के सैल्फी पॉइंट पर सैल्फी भी ली। गौरतलब है कि रणदीप हुड्डा इन दिनों शूट के लिए जयपुर में मौजूद है। एक दिन पहले गुरुवार को भी वे जयपुर के आसपास शूटिंग करते दिखे थे।

ऐड शूट के लिए पहुंचे जयपुर- इससे पहले गुरुवार को रणदीप हुड्डा ने जयपुर के ही कूकस स्थित एक निजी रिसॉर्ट में एक स्पोर्ट्स कंपनी के लिए एड शूट किया था। रणदीप ने बताया कि मैं खुद पोलो, स्विमिंग और अनेक तरह के स्पोर्ट्स एक्टिविटी में इन्वॉल्व रहता हू, इसलिए इस स्पोर्ट्स बेस्ड एप से जुड़कर काफी अच्छा लग रहा है। जयपुर आने पर रणदीप ने कहा कि यह शहर मेरे पसंदीदा शहरों में से एक है यहां हर बार आना पसन्द है और आगे भी मौके मिलने पर बार बार आता रहूंगा।