'काली' के सिगरेट वाले पोस्टर को लेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ हुई FIR, नुसरत बोलीं- धर्म को बीच में मत लाओ

दरअसल में पोस्टर में मां काली सिगरेट पीती हुईं दिखाई दे रही हैं। लोगों का आरोप है कि लीना की इस हरकत से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। पोस्टर में काली के सिगरेट पीने के साथ ही एक हाथ में त्रिशूल, तो एक हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा दिखाई दे रहा है, जिसके लोग देख भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर लीना की गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी। अब फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। ये एफआईआर एक वकील ने कराई है। इसके साथ ही गौ महासभा नाम के संगठन ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय में शिकायत की है।
मणिमेकलाई ने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा, "मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। जब तक मैं जीवित हूं, मैं एक ऐसी आवाज बनकर रहना चाहती हूं जो निडर होकर बोलती रहे। अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो इसे दिया जा सकता है।" जब इस पर विवाद बढ़ने लगा तक लीना ने तमिल में पोस्ट शेयर कर लिखा, "इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक शाम काली प्रकट होती हैं और टोरंटो की सड़कों पर घूमने लगती हैं। यदि आप इस फिल्म को देखेंगे तो आप मेरी गिरफ्तारी की मांग करने की बजाए मुझसे प्यार करने लगोगे।"
मामले में बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक कार्यक्रम में पहुंची अभिनेत्री नुसरत जहां ने कहा कि मैं धार्मिक भावनाओं को आहत करने में विश्वास नहीं करती। साथ ही उन्होंने कहा कि धर्म को बीच में मत लाओ। इसको बेचने लायक मत बनाओ। बहुत आसान होता है अपने ड्राइंग रूम में बैठकर मसालेदार स्टोरी को देखना। मैंने हमेशा से क्रिएटिविटि को अलग से सपोर्ट किया है और पर्सनली को अलग से। नुसरत जहां ने कहा कि मेरा मानना है कि धार्मिक भावनाएं को आहत नहीं का जा सकती हैं।
नुसरत आगे कहती हैं कि सभी को अपना धर्म अपने तरीके से मानने का हक है लेकिन वो किसी की भावनाएं आहत नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि रचनात्मकता और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए।