अगले साल 241 दिन ही खुलेंगे दफ्तर, कर्मचारियों को मिलेगी 124 छुट्टियां

जयपुर@ राज्य सरकार ने अब साल 2021 के दौरान राज्य के सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया। इसके तहत नए साल में राजस्थान के अधिकारियों-कर्मचारियों को शनिवार-रविवार समेत कुल 124 छुट्टियां मिलेंगी। यही नहीं 2021 में 365 दिन में से केवल 241 दिन ही सरकारी दफ्तर और स्कूल खुलेंगे। कार्यालयों में 103 दिन केवल शनिवार-रविवार के ही सामान्य सार्वजनिक अवकाश रहेंगे।इसके अलावा अलग से 30 सार्वजनिक अवकाश घोषित सरकार की तरफ से किए गए है। मगर 14 मई काे परशुराम जयंती व इर्दुलफितर एक ही दिन होने से एक सार्वजनिक अवकाश होगा। 29 सार्वजनिक अवकाश में 8 शनिवार-रविवार को है। एेसे में घाेषित 29 सार्वजनिक अवकाश में से 21 दिन ही रहेंगे। दरअसल, राज्य सरकार ने अगले साल (2021) के लिए सार्वजनिक ऐच्छिक अवकाश सोमवार को घोषित कर दिए हैं।सामान्य प्रशासन विभाग ग्रुप-6 के विशिष्ट शासन सचिव डॉ. माेहन लाल यादव ने वर्ष 2021 का कैलेंडर जारी करते नए साल में 29 सार्वजनिक छुट्टियां ताे 22 ऐच्छिक अवकाश घोषित किए है। वर्ष के सभी शनिवार-रविवार का सामान्य सार्वजनिक अवकाश रहेगा। ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से काेई भी दाे अवकाश प्रत्येक कार्मिक चुनकर उपयोग कर सकेंगे।

365 दिन में यह 29 सार्वजनिक अवकाश रहेंगे

नए साल के जनवरी महीने में 2, मार्च महीने में 3, अप्रैल महीने में 5, मई, जून व जुलाई महीने में 1-1, अगस्त महीने में 5, सितंबर में 1, अक्टूबर महीने में 5, नवंबर महीने में 4 और दिसंबर महीने में 1 सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है। राज्य में 20 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 11 मार्च को महाशिवरात्रि, 28 मार्च को होलिका दहन, 29 मार्च को धूलंडी, 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 13 अप्रैल को चेटीचंड, 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल काे रामनवमी, 24 अप्रैल काे महावीर जयंती, 14 मई काे परशु राम जयंती, 14 मई काे इर्दुलफितर, 13 जून को महाराणा प्रताप जयंती, 21 जुलाई को ईदुलजुहा, 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को मोहरम, 22 अगस्त को रक्षाबंधन, 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी, 16 सितंबर को रामदेव, तेजा जयंती व खेजड़ली शहीद दिवस, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 7 अक्टूबर को नवरात्रा स्थापना, 13 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी, 15 अक्टूबर को विजय दशमी, 19 अक्टूबर को बरावफात, 4 नवंबर को दीपावली, 5 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 6 नवंबर को भैया दूज, 19 नवंबर को गुरु नानक जयंती तथा 25 दिसंबर को क्रिसमस डे त्यौहार की छुट्टी रहेगी। घोषित 29 सार्वजनिक अवकाश में 8 सरकारी छुट्टियों का नुकसान भी, क्योंकि- शनिवार और रविवार के अवकाश भी है।