चिकित्सा प्रभारी ने खुद की हाजिरी के लिए अलग से बना रखा था रजिस्टर

भरतपुर@ डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. लक्ष्मण सिंह ने बुधवार को शहरी पीएचसी अटलबंध एवं पुष्प वाटिका का निरीक्षण किया। जहां डॉक्टर व स्टाफ गैरहाजिर मिला। सीएमएचओ डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि बुधवार को सुबह डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डा. लक्ष्मण सिंह ने शहरी प्राथमिक स्वा. केन्द्र अटलबंध एवं शहरी प्रा.स्वा. केन्द्र पुष्पवाटिका भरतपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय शहरी प्राथमिक स्वा. केन्द्र अटलबंध के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राकेश वशिष्ठ, रेखा गेरा, नर्स द्वितीय मंजू चौधरी, हेमलता शर्मा, कमलेश शर्मा, संतोष शर्मा, सुनीता शर्मा, मधुलता शर्मा, बबीता चौधरी, उज्जवल अनुपस्थित थे।प्रसाविका शक्ति कुन्तल 12 अक्टूबर से लगातार अनुपस्थित थीं, लैब टैक्नी. कल्पना सिंह, लैब सहायक राजवीर सिंह अनुपस्थित थे। शैलेश, सुनील शर्मा मनोज और चिरांशु भी अनुपस्थित पाए गए। यहां चिकित्सा प्रभारी डा मुकेश वशिष्ठ ने स्वयं का हाजिरी रजिस्टर अलग से बनाया हुआ था। जिसके बारे में स्टॉफ ने अवगत कराया, जो कि स्वयं की टेबिल की दराज में लॉक लगाकर रखते हैं।निरीक्षण के समय ये ड्यूटी से अनुपस्थित थे। निरीक्षण समाप्ति के समय 9.45 बजे उपस्थित हुए। इसके बाद डिप्टी सीएमएचओ ने 10.05 बजे शहरी प्राथमिक स्वा. केन्द्र पुष्पवाटिका का निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण के समय केन्द्र में झाडू निकाली जा रही थी तथा सारा स्टॉफ यूपीएचसी के बाहर खडा हुआ था। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के चैम्बर में पौंछा लगाया जा रहा था।