जयपुर के चार मंजिला मकान में आग

जयपुर@ भट्टा बस्ती थाना इलाके में शनिवार सुबह चार मंजिला एक मकान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस मकान में ज्यादातर किराएदार रहते हैं, यहां पर चूड़ी बनाने का कारखाना भी चलता है। संभवत चूड़ी बनाने के केमिकल में चिंगारी लगने से आग लगी। जानकारी अनुसार, आग चंद मिनटों में भड़क गई और मकान में फैल गई। इस दौरान दूसरी और तीसरी मंजिल पर 5 से 7 लोग फंस गए। जिनको स्थानीय लोगों ने रस्सी की सहायता से बाहर उतारा। घटना की सूचना मिलने पर भट्टा बस्ती थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया। आग बुझाने के बाद मकान की सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें सामने आया कि लोगों को आग ऊपर फैलने से पहले ही बाहर निकाल दिया गया था। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।