क्षेत्र में बढ़ रहे स्मैक कारोबार के विरूद्घ चलाएंगे जन जागरूकता अभियान

जयपुर@ शराब मुक्त अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.एल. ठीकरिया 1 नवंबर से क्षेत्र के गावों में स्मैक के खिलाफ जन जागरूक अभियान की शुरुआत करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठीकरिया ने बताया कि दिनोंदिन स्मैक कारोबारी आस्थाधाम नगरी मेहंदीपुर बालाजी सहित आस पास के गावों में पैर पसार रहे है। स्मैक जैसे खतरनाक जहर से युवा अपने आपकी जिदंगी बर्बाद करने मे लगे हुए है वहीं जिले में बढ रहे स्मैक कारोबार पर आबकारी विभाग एवं पुलिस भी इस कारोबार से अनजान बने हुए है।उन्होंने बताया कि गावों में रविवार से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें लोगों को नुक्कड़ नाटक, चौपाल आयोजित कर एवं पोस्टर,पम्पलेट के माध्यम से लोगों को स्मैक के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से स्मैक कारोबारियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।