आज दिनाक 12 मई 2023 को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर ई एस आई चिकित्सालय के नर्सिंग ऑफिसर ने फ्लोरैंस नाइटिंगेल की जयंती और नर्सेज दिवस को सेवा संकल्प के रूप में मनाया जिसमे पक्षियों के दर्जनों परिण्डे बांधे और सेवा की नायिका नाईटीगेल के चित्र पर माल्यार्पण

कोटा;

आज दिनाक 12 मई 2023 को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर ई एस आई चिकित्सालय के नर्सिंग ऑफिसर ने फ्लोरैंस नाइटिंगेल की जयंती और नर्सेज दिवस को सेवा संकल्प के रूप में मनाया जिसमे पक्षियों के दर्जनों परिण्डे बांधे और सेवा की नायिका नाईटीगेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की गई

 

वरिष्ठ नर्सेज नेता सुनील धाभाई ने बताया इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ दुर्गा शंकर सैनी,अध्यक्षता डा राजीव लोचन सक्सेना , डॉ अनिता सक्सेना, विशिष्ठ अतिथि नर्सिंग अधीक्षक कवि हजारी लाल , जितेंद्र माथुर,संजीव तिवारी,नवीन कंजोलिया हरी ओम नागर,नरेंद्र नागर , बलराम, महेश अग्रवाल,भूपेंद्र मीणा, किरनावती गौतम,चंद्रकला चौहान, लिसी मोलपी,सुनीता बैरवा,

अनिता श्रृंगी,अजय मीना, रवि उपाध्याय,मनोज खरे, अकीब शेर खान,सीमा खान जितेंद्र सिंह, उपस्थित रहे

 

समाजसेवी ,अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गा शंकर सैनी ने विश्व नर्सज दिवस पर संबोधन में कहा की  फ्लोरैंस नाइटिंगेल दया व सेवा की प्रतिमूर्ति थी सभी नर्सिंग ऑफिसर को बधाई प्रेषित की 

आज फ्लोरेंस नाइटीगेल का जन्मदिवस है दया व सेवा की प्रतिमूर्ति और इसलिए यह दिन नर्स दिवस के रूप में पूरे विश्व में सेलिब्रेट किया जाता है। *"लेडी विद द लैंप" और दीपक वाली महिला* के नाम से मशहूर फ्लोरेंस नाइटेगल की सेवा, समर्पण, त्याग के आगे पूरा विश्व नतमस्तक है।

 

डॉ सैनी ने राज्य के सभी चिकित्सा कर्मियों से आवाहन किया कि नाइटिंगेल ने अमीर परिवार से होने के बाद भी इस पुनीत कार्य को किया और आप सभी उनके बताईं राह पर चलकर जन सेवा में जुटे है

जितेंद्र माथुर ने सभी का माल्यार्पण किया

 

वरिष्ठ नर्सेज नेता सुनील धाभाई ने सभी का स्वागत सत्कार किया और आभार प्रकट किया