इस बार नहीं निकाला जाएगा जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

बूंदी@ कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस नहीं निकाला जाएगा।इसे लेकर सिटी कोतवाली में कोतवाल लोकेंद्र पालीवाल की अध्यक्षता में जुलूस कमेटी से जुड़े लोगों व मुस्लिम समाज के मोअजिज लोगों के बीच यह सहमति बनी। कोरोना के चलते व कोविड-19 की पालना करते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के जन्मदिन के मौके पर निकाला जाने वाला जुलूस नहीं निकाला जाए। कोविड 19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए और त्योहारों की तरह ईद मिलादुन्नबी नबी भी घरों में मनाने का फैसला किया गया। बैठक में शहर काजी मौलाना गुलाम गोस, वक्फ कमेटी के पूर्व सदर मौलाना असलम, जुलूस कमेटी के सदर मेहबूब शेरवानी, अरबन बैंक डायरेक्टर हाजी रियाजुद्दीन, महमूदअली, आरिफ नागौरी, हमीद अंसारी, सागिर नाद्दाफी, परवेजभाई, शकील बेगाना मौजूद थे। सभी ने लोगों से घरों पर ही सादगी के साथ ईद मिलादुन्नबी मनाने व गरीबों मिस्कीनों, मोहताजों, यतीमों की मदद करने व मुल्क में फैल रही कोरोना महामारी से जल्दी से जल्दी छुटकारा दिलाने, मुल्क में भाईचारा, काैमी एकता, खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ करने की इल्तजा की है।