मुस्लिम समाज ने लिया निर्णय, घरों में मनाएंगे, मास्क बांट कोरोना से बचाव का दिया जा रहा संदेश

जोधपुर@ कोरोना को देखते हुए पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर 30 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी पर इस बार जुलूस नहीं निकाला जाएगा और सम्मान समारोह भी नहीं होगा। महामारी से बचाव के लिए घरों में मास्क का वितरण किया जाएगा। इसकी शुरुआत समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न मोहल्लों में की गई।जलसा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल कयूम खान लोदी ने चांदणा भाकर, देवी रोड, सोमानी कॉलेज रोड, अंध विद्यालय, डिफेंस कॉलोनी, शहीद हमीद खान कॉलोनी, माहेश्वरी भवन के आसपास के क्षेत्रों में मास्क वितरण कर लोगों से सोशल डिस्टेंस की पालना करने और घरों से मास्क पहनकर निकलने की अपील की। इधर जलसा समिति के अध्यक्ष हमीम बक्श ने बताया कि मुस्लिम समाज द्वारा पैगंबर साहब का जन्मदिन घरों में ही मनाया जाएगा। इसको लेकर समिति पदाधिकारियों ने बैठक कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया। बैठक में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कयूम खान लोदी, अब्दुल वहीद, सुखराती खान अब्बासी, अब्दुल गनी फौजदार, समसुद्दीन चुंदड़ीगर, हबीबुर्रहमान अजमद बख्श, भूरजी, मौलाना अफजल, मोहम्मद रफीक जिलानी, आबिद छीपा, रईस बक्श आदि मौजूद थे।

मोहल्लों और घरों में हुई सजावट- पैगंबर साहब के जन्मदिन के मौके को खुशी से मनाने के लिए शहर के विभिन्न मोहल्लों को लाइटों, फरियों, गुबारों, हरे झंडों और बैनर-होर्डिंग्स से सजाया गया है। लोगों ने घरों को सतरंगी रोशनी से सजाकर झंडे लगाए हैं। सिवांची गेट, बंंबा, उदयमंदिर आसन, बकरामंडी, प्रतापनगर, चौखा सहित कई इलाकों में सजावट की गई है। ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति के जिला प्रभारी नदीम बक्श ने बताया कि इस दिन गरीबों को दान दिया जाएगा और तकरीरें पढ़ी जाएंगी। मस्जिदों के बाहर सजावट की जाएगी। साथ ही देश में अमन चैन की दुआ की जाएगी।