आज नामांकन का अंतिम दिन, प्रत्याशियों के बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना को देखते हुए कतारबद्ध कर नामांकन भरवाए जाएंगे

जयपुर@ जयपुर नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर में आज नामांकन का अंतिम दिन है। आज ही चुनाव मैदान में खड़े होने वाले प्रत्याशियों के चेहरे सामने आ जाएंगे और प्रचार शुरू हो जाएगा। पार्षद चुनाव में खड़े होने वाले दावेदारों के लिए नामांकन दाखिल करवाने का अंतिम मौका होगा। ऐसे में नामांकन भरने के लिए अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना है।नामांकन भरने वालों की भीड़ को देखते हुए कतार में लगाकर नामांकन भरवाया जाएगा। कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने अब तक नामांकन दाखिल नहीं किया है। इनके अलावा दर्जनों अनेक लोग भी नामांकन दाखिले नहीं कर पाए। वे भी भाजपा व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के नाम घोषित होने का इंतजार कर रहे थे। इसे देखते हुए कलेक्ट्रेट सहित शहर में सभी 25 नामांकन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अब तक पिछले 4 दिन में यानी गत शनिवार तक 135 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।पहले दिन ग्रेटर व हेरिटेज में एक-एक, दूसरे दिन ग्रेटर में 5 व हैरीटेज में एक, तीसरे दिन ग्रेटर में 4 व हेरिटेज में 2, चौथे दिन ग्रेटर में 84 व हेरिटेज में 37 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस प्रकार निगम हेरिटेज में 41 और ग्रेटर में 94 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। जिला निर्वाचन से अब तक ग्रेटर में 1500 और हेरिटेज में 1200 लोग नामांकन पत्र लेकर गए हैं। लेकर गए नामांकन पत्रों की संख्या को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी लगभग 2000 नामांकन पत्रों के दाखिल होने की संभावना बता रहे हैं। इनमें 500 नामांकन तो भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के ही होंगे बाकी अन्य लोगों के द्वारा भरे जाएंगे।

नामांकन में टोकन की व्यवस्था भी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अंतिम दिन में बड़ी संख्या में नामांकन भरने की संभावना को देखते हुए तैयारी की गई है। नामांकन स्थलों पर अतिरिक्त स्टाफ लगाया जाएगा ताकि प्रत्याशी समय पर नामांकन दाखिल कर सके। दो हजार नामांकन भरने की संभावना बताई जा रही थी।जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि अब तक दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के नामांकन नहीं भरने के कारण एक साथ अधिक संख्या में नामांकन भरने के लिए प्रत्यासी पहुँचेंगे। एक साथ प्रत्याशियों के पहुंचने पर कतारबद्ध कर नामांकन भरवाया जाएगा। उनके लिए टोकन की व्यवस्था भी की गई है। जो अभ्यर्थी नामांकन समय के दोपहर 3 बजे से पहले नामांकन परिसर में प्रवेश कर जाएंगे उन्हें टोकन देकर नामांकन भरवाया जाएगा। यह प्रक्रिया ठीक उसी तरह होगी जिस प्रकार से मतदान के समय की प्रक्रिया होती है।

नामांकन समाप्ति के साथ प्रचार शुरू होगा आज नामांकन समाप्ति होने के साथ चुनाव मैदान में खड़े होने वाले प्रत्याशियों के चेहरे सामने आ जाएंगे। इसलिए आज से ही चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य तेज हो जाएगा। इस बार शहर में दो नगर निगम होने और 250 पार्षदों की सीटें होने के कारण चुनाव की गहमागहमी बहुत ज्यादा रहेगी। हालांकि इस बार कोरोना के चलते लाव लश्कर के साथ नामांकन नहीं भरा गया।