सिकंदरा में गुर्जर नेताओं ने कहा- मांग नहीं मानी तो समाज लेगा आंदोलन का निर्णय

जयपुर@ सिकंदरा पुलिस थाने में शुक्रवार शाम आयोजित हुई सीएलजी की बैठक में व्यापारी व गुर्जर समाज के नेताओं ने भाग लिया। जिसमें व्यापारियों ने कोरोना महामारी व दीपावली पर्व को देखते हुए सरकार से गुर्जर समाज की वाजिब मांगों को मानने के लिए अपील की। जिससे आंदोलन को रोका जा सके। वही गुर्जर समाज के लोगों ने कहा कि सरकार ने मांग नहीं मानी तो समाज आंदोलन का निर्णय लेगा। शाम को डिप्टी एसपी संतराम मीणा व थाना प्रभारी राजपाल सिंह यादव की मौजूदगी में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने कहा कि हाल ही में व्यापारी कोरोना महामारी से उबरा है और अब दीपावली का पर्व है। ऐसे में व्यापार को देखते हुए सरकार गुर्जर समाज की मांग माने। उन्होंने गुर्जर समाज से भी आंदोलन को आबादी क्षेत्र में नहीं कर अन्य स्थान पर करने की अपील की। वही गुर्जर नेताओं ने कहा कि गुर्जर समाज सालों से अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन सरकार समाज की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती को लेकर समाज के लोगों ने अभी जाम नहीं लगाने का निर्णय लिया था, लेकिन यदि सरकार ने मांग नहीं मानी तो समाज आंदोलन का निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन कहीं भी हो सकता है। सरपंच श्रवण सूबेदार, देवसेना जिलाध्यक्ष जलसिंह कसाना, रामचंद्र खूंटला, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशंभर बासड़ा, युवा गुर्जर महासभा जिला अध्यक्ष जगमोहन तंवर, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयसिंह घुरैया, सेंड स्टोन दस्तकार विकास समिति अध्यक्ष आरपी सैनी, विश्राम बासडा, पूर्व सरपंच अमर सिंह कसाना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।