जयपुर वोटिंग में फिर जोधपुर से पीछे,तीनाें शहराें के सभी छह नगर निगमाें का परिणाम 3 नवंबर काे आएगा

जयपुर@ नगर निगम चुनाव में इस बार भी जोधपुर के मतदाताओं ने जयपुर से अधिक मतदान किया। पिछले 16 साल में ऐसा चौथी बार हुआ है। रविवार को दूसरे चरण में जयपुर ग्रेटर में 58.31%, जोधपुर साउथ में 58.76% और कोटा साउथ में सबसे ज्यादा 66.43% वोटिंग हुई। पहले चरण के मुकाबले जयपुर में मतदान प्रतिशत थोड़ा बढ़ा है, वहीं कोटा और जाेधपुर में घटा है। पहले चरण में जयपुर हेरिटेज में 57.82%, जाेधपुर नाॅर्थ 62.64% और काेटा 65.12% मतदान हुआ था। इन तीनाें शहराें के सभी छह नगर निगमाें का परिणाम 3 नवंबर काे आएगा। इसके लिए पार्टियाें ने अपने स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। भाजपा ने जयपुर, जाेधपुर व काेटा में बाड़ेबंदी की व्यवस्थाएं भी कर दी हैं। जयपुर में अजमेर राेड स्थित हाेटल और रिसाेर्ट में प्रत्याशियाें काे लाया जा रहा है। हालांकि, बीजेपी के नेता इसे प्रशिक्षण शिविर और पार्टी की रीति-नीति का नाम दे रहे हैं।

कोटा इस बार भी वोटिंग में सबसे आगे

2014 में जयपुर में करीब 60 प्रतिशत वाेटिंग हुई तब काेटा में 67% और जाेधपुर शहर में 63% वाेटिंग हुई।

2009 में जयपुर में 51.80 प्रतिशत वाेटिंग हुई थी तब जाेधपुर में 58.53% और काेटा में 60.53% वोट पड़े थे।

2004 में जयपुर में महज 41.30% वाेट पड़े थे, काेटा में 58.21% व जाेधपुर में 49.46% वाेटिंग रही।

2020 में भी पहले चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा वाेटिंग काेटा में हुई, दूसरे पर जोधपुर व तीसरे पर जयपुर रहा।