30 लाख की शराब जप्त चालक गिरफ्तार

शाहपुरा रिपोर्टर गोपी चन्द योगी, शाहपुरा थाना पुलिस ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्रवाई करते हुए अलवर तिराहे के पास अवैध रूप से एक ट्रक में तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब पकड़ी है। पुलिस ने ट्रक से 360 कार्टन जब्त कर अन्तर्राजीय शराब तस्कर चालक पंजाब निवासी कश्मीर सिंह को भी गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की बाजार कीमत करीब 30 लाख रूपए बताई जा रही है। तस्करी की शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी। एडिशनल एसपी कोटपुतली रामकुमार कस्वा ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में हरियाणा और पंजाब निर्मित शराब अवैध रूप से गुजरात की और ले जाई जा रही है। इस पर जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन पर शाहपुरा डीएसपी के मार्गदर्शन पर थानाप्रभारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। तथा अलवर तिराहे के पास नाकाबंदी शुरू की गई। दिल्ली से जयपुर की तरफ आ रहे एक ट्रक को रुकवाकर जाँच की तो ट्रक में चावल के भूसे से भरी बोरियों के नीचे शराब छुपा रखी थी। पुलिस ने उसे जब्त कर थाने लेकर गई । जब ट्रक की गहनता से जाँच की तो ट्रक में शराब के कार्टन भरे थे। पुलिस ने बताया की आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।