जयपुर एयरपोर्ट से सितंबर में 1.23 लाख यात्रियों ने भरी उड़ान, 1462 फ्लाइट्स का ऑपरेशन हुआ

जयपुर@ कोरोना के कारण देशभर में लागू हुए लॉकडाउन के बाद हवाई सेवाओं का संचालन 25 मई से शुरू हुआ था। अब धीरे-धीरे हवाई यातायात सामान्य होने लगा है और यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अगस्त माह की तुलना में सितंबर में 1.23 लाख यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट से सफर तय किया है जबकि अगस्त माह में 1.12 लाख यात्रियों ने सफर किया था। शुरुआत में यात्रियों की संख्या काफी कम रही थी। इसके पीछे यात्रियों में फैले कोरोना के डर और अलग-अलग राज्यों के सख्त क्वॉरेंटाइन नियमों को कारण माना गया। हवाई यात्रा को लेकर अब यात्रियों का रुझान बढ़ने लगा है। यही कारण रहे हैं कि सितंबर में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार बढ़ा है।

ऐसे बढ़ रहा हवाई यात्रीभार- सितंबर 2020 में जयपुर एयरपोर्ट से 123031 यात्रियों ने यात्रा की। जबकि अगस्त में यात्रियों की संख्या 1.12 लाख रही थी। यानी अगस्त के मुकाबले करीब साढ़े 11 हजार से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। जुलाई में जयपुर एयरपोर्ट से 86522 यात्रियों ने यात्रा की। यानी पिछले दो माह में करीब 32 हजार यात्री जयपुर एयरपोर्ट से बढ़े है। इसी प्रकार सितंबर में एयरपोर्ट से 1462 फ्लाइट्स ऑपरेट की गईं जबकि अगस्त में 1275 फ्लाइट्स और जुलाई में 1119 फ्लाइट्स का संचालन हुआ था।

दिवाली तक 60 फीसदी तक पहुंच सकता है यात्रीभार- जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े एविएशन विशेषज्ञों को अब पर्यटन सीजन शुरू होने पर हवाई यात्रीभार में बढ़ोतरी की उम्मीद है। दरअसल अक्टूबर से पूरे प्रदेश में पर्यटन सीजन शुरू होता है, ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार में भी बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा अगले माह से त्यौहारी सीजन भी शुरू हो रहा है। ऐसे में एविएशन सेक्टर से जुड़े विशेषज्ञों को उम्मीद है कि दिवाली तक हवाई यात्रीभार पिछले साल के मुकाबले 50 से 60 फीसदी तक पहुंच सकता है।