बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन- धरनार्थी ने फूंका बिजली अधिकारियों का पुतला

हिंडौन सिटी@ हिंडौन सिटी सहायक अभियंता कार्यालय में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चौथे दिन गुरुवार को भी बिजली निगम के तकनीकी कर्मचारियों का धरना जारी रहा। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। गुरुवार को धरना स्थल के पास ही बिजली निगम के अधिकारी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शित किया गया।राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के संभाग अध्यक्ष निहाल सिंह व जिलाध्यक्ष कर्म प्रकाश मीना ने बताया कि वर्षों से बिजली स्टेशनों की मेंटीनेंस नहीं होने एवं कुछ दिन पूर्व कार्य करते समय बिजली कर्मचारी की मौत की जांच एवं परिजनों को परिलाभ दिलाए जाने सहित विभिन्न पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है, लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में नाराजगी बनी हुई हैं। बताया कि गुरुवार को बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता का पुतला फूंककर विरोध का इजहार किया गया। दूसरी ओर बिजली निगम के अधिकारियों का कहना कि हमेशा से बिजली कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि रखा गया है और बिजलीकर्मियों को आंदोलन समाप्त कर कार्य पर लौट आना चाहिए।

Most Read